अयोध्या-मनरेगा मजदूरों ने चौपाल के दौरान ढाई माह से मजदूरी न मिलने की शिकायत की एस डी एम बीकापुर से।

0 83

- Advertisement -

अयोध्या-मनरेगा मजदूरों ने चौपाल के दौरान ढाई माह से मजदूरी न मिलने की शिकायत की एस डी एम बीकापुर से।

रिपोर्ट-विनोद श्रीवास्तव

- Advertisement -

बीकापुर तहसील क्षेत्र के चौरे चन्दौली ग्राम सभा में आज एस डी एम बीकापुर प्रशान्त कुमार ने चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी । ग्रामीणों में दयाराम,किरन, शिव कुमार,आदि लोगों ने आवास की मांग किया। राशनकार्ड न बनने की शिकायत की गई।

(👍चौपाल की पूर्व सूचना ग्रामीणों को न मिलने के कारण फरियादियों की संख्या काफी कम रही।)

चौरे चन्दौली ग्राम सभा के पंचायत भवन में चौपाल के दौरान मनरेगा मजदूरों ने ढाई माह से मजदूरी न मिलने की शिकायत की जिस पर चकमार्ग का स्थलीय निरीक्षण करने के उपरांत एस डी एम ने रोजगार सेवक व पंचायत सचिव का वेतन अग्रिम आदेश तक रोकने का आदेश दिया। चौरे गांव में परिक्रमा मार्ग पर अतिक्रमण होने की शिकायत पर स्थलीय निरीक्षण कर अतिक्रमण हटाने का आदेश मातहतों को दिया। ग्राम सभा के वित्तीय लेनदेन पर भी रोक लगाने का आदेश दिया जो अग्रिम आदेश तक रहेगा। कार्यक्रम के दौरान ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव की अनुपस्थिति पर नाराजगी जताई।

कार्यक्रम के दौरान तहसीलदार राजेश बर्मा, लेखपाल अवधेश मिश्रा, के अतिरिक्त अन्य राजस्वकर्मी व अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

सुल्तानपुर-मदरसे में मिली अनियमितता तो अधिकारी ने भेज दिया नोटिस,अब मिल रही है ट्रांसफर कराने की धमकी, बनाया जा रहा है दबाब,देखे पोल खोलती रिपोर्ट।

सनसनीखेज ख़बरों के लिए kd news up चैनल करे सब्सक्राइब।


मदरसे में मिली अनियमितता तो अधिकारी ने भेजा नोटिस अब बनाया जा रहा है दबाब और ट्रांसफर कराने की धमकी, देखे पोल खोलती रिपोर्ट।