सुल्तानपुर-मुक्केबाजी प्रतियोगिता मे गोल्ड मेडल प्राप्त कर जनपद का नाम किया रौशन।

0 159

- Advertisement -

मुक्केबाजी प्रतियोगिता मे जनपद का नाम किया रौशन

सुलतानपुर। झांसी के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम मे 66 वीं राज्य स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता मे अयोध्या मंडल सुल्तानपुर टीम ने गोल्ड मेडल प्राप्त कर जनपद का नाम रोशन किया है । प्रतियोगिता मे 18 मंडल के लगभग 500 बच्चो ने प्रतिभाग किया। अयोध्या मंडल बाक्सिंग टीम कोच विजय यादव के द्वारा बताया गया की प्रशांत मिश्रा व देवांश मिश्रा ने गोल्ड मेडल, प्रवीण यादव ब्राउज मेडल, गुरदीप को सिल्वर मेडल, अखण्ड कुमार ने ब्राउंस मेडल प्राप्त किया है। टीम के साथ सूजल विक्रम सिंह, दिव्य राज पांडेय, आदर्श यादव, अभिषेक ठाकुर, विश्व राज चौधरी ने भी टीम के साथ बेहतरीन प्रदर्शन किया ।झांसी से सुलतानपुर रेलवे स्टेशन पहुचने पर टीम का भव्य स्वागत संरक्षक नागेंद्र प्रताप सिंह भोला की अगुवाई मे अध्यक्ष पुलकित सिंह, सचिव व कोच विजय यादव ,बाक्सिंग कोषाध्यक्ष आशुतोष झा (लकी) ने गाजे बाजे के साथ किया । बाक्सिंग टीम के प्रतिभागी बच्चो के संरक्षक नागेंद्र प्रताप सिंह “भोला सिंह “ने अपने आवास पर टीम का भव्य स्वागत अभिनंदन किया । मौके पर टीम मैनेजर एस बी यादव , अमेठी बाक्सिंग कोच सोहन लाल , अम्बेडकर नगर बाक्सिंग कोच नेहा मिश्र, जिला ओलंपिक संघ सचिव वेद प्रकाश उपाध्याय चैंपियन, जिला क्रीडा सचिव दिलीप सिंह, राजेश कन्नौजिया ,शिवम सिंह गोलू ,अक्षय सोनी एडवोकेट समेत कई लोग मौजूद रहे ।

- Advertisement -

एसपी सोमेन बर्मा की बड़ी कार्यवाही,रात में गूँजी गोलीयों की तड़तड़ाहट,हुई दो थाना क्षेत्र में मुठभेड़,एक तरफ शातिर बिल्ला तो दूसरी तरफ छिनैती गैंग गिरफ्तार।

सनसनीखेज ख़बरों के लिए kd news up चैनल करें सब्सक्राइब।


एसपी सोमेन बर्मा की बड़ी कार्यवाही, हुई थाना क्षेत्र में मुठभेड़,शातिर बिल्ला और छिनैती गैंग गिरफ्तार