सुल्तानपुर-ज़मीनी विवाद में हुई मारपीट चार घायल एक जिला अस्पताल रिफर।

0 184

- Advertisement -

ज़मीनी विवाद में हुई मारपीट चार घायल एक जिला अस्पताल रिफर।

प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मी कांत मिश्रा ने कहा चार लोगों के विरूद्ध 323(504//506 में मुकदमा किया गया पंजीकृत।

- Advertisement -

सुल्तानपुर जमीनी विवाद में दो पक्षो में चली लाठियां दोनो पक्षों से चार लोग हुए घायल एक जिला अस्पताल रिफर ,पुलिस ने तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कर सुरु की विवेचना
शनिवार की रात नौ बजे सलीमपुर ग्रंट गांव में पुराने ज़मीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई ।मारपीट में चार लोग चोटहिल हो गए।
जिसमें एक पक्ष से राज कुमार निषाद वा उनके पिता शोभनाथ चोटहिल हुए हैं। दूसरे पक्ष से लक्ष्मण निषाद वा संतराम निषाद चोटहिल हुए है वही लक्ष्मण के पैर में चोट अधिक होने से जिला अस्पताल रेफर कर दिया। गया
प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मी कांत मिश्रा ने बताया कि लक्ष्मण निषाद की तहरीर पर चार लोगों के विरूद्ध 323(504//506 में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है शेष विधिककार्यवाही की जा रही है।

सुल्तानपुर-एसडीएम के पेशकार की संदिग्ध परिस्थितियों में मिली रोड के किनारे लाश।