समाधान दिवस में तहसीलदार विदूषी सिंह द्वारा आयी दर्जन भर जन शिकायतों की हुई सुनवाई ।

0 94

- Advertisement -

तहसील सदर (सुलतानपुर) में आयी दर्जन भर जन शिकायतें, की हुई सुनवाई

सुलतानपुर।* सदर एसडीएम सीपी पाठक, एसडीएम/तहसीलदार विदुषी सिंह, नगर क्षेत्राधिकारी राघवेन्द्र चतुर्वेदी कर रहे जन शिकायतों पर सुनवाई। न्याय की आस लेकर फरियादी संपूर्ण समाधान दिवस में पहुँचे। सदर तहसील के संपूर्ण समाधान दिवस में गोसाईगंज, कुड़वार, धम्मौर व नगर कोतवाली क्षेत्र के तमाम फरियादी है उमड़े। ज्यादातर फरियाद जमीन से जुड़े मामलों की कर रहे शिकायते। वही एसडीएम/तहसीलदार विदुषी सिंह ने बताया कि माह के प्रथम व द्वितीय शनिवार को प्रत्येक तहसील में जन शिकायतों के निस्तारण हेतु संपूर्ण समाधान दिवस होता है आयोजित।

- Advertisement -

सुल्तानपुर-ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने पेट्रोल पंप के निकट गोवंशों से लदे वाहन को किया बरामद।