जिलाधिकारी द्वारा गोवंश आश्रय स्थल और विकास खण्ड करौंदीकलॉ का किया गया आकस्मिक निरीक्षण।

0 124

- Advertisement -

जिलाधिकारी द्वारा गोवंश आश्रय स्थल मकरसंड, विकास खण्ड करौंदीकलॉ का किया गया आकस्मिक निरीक्षण।

    सुलतानपुर 25 नवम्बर/जिलाधिकारी रवीश गुप्ता द्वारा गोवंश आश्रय स्थल मकरसंड, विकास खण्ड करौंदीकलॉ का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय गोवंश आश्रय स्थल में कुल 30 गोवंश संरक्षित पाये गये, जिसमें 11 नर व 19 मादा थे। गोवंश आश्रय स्थल में संरक्षित गोवंशों हेतु साफ-सफाई, खान-पान, भूषा, हरा चारा, दैनिक सत्यापन आदि का जायजा लिया गया।
   जिलाधिकारी द्वारा बीडीओ करौंदीकला को निर्देशित किया गया कि एक और अतिरिक्त टीन शेड का निर्माण कराया जाय। निरीक्षण के दौरान पाया कि स्थल पर संरक्षित गोवंशों हेतु भूषा, चारा व दाना पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध था। उन्होंने निर्देशित किया कि संरक्षित गोवंशों को पर्याप्त मात्रा में चारा व दाना दिये जायें। 

जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि गोवंश के खान-पान एवं साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देते हुए दैनिक सत्यापन/निरीक्षण कर आवश्यक चिकित्सा सुविधा मुहैया कराएं। इस अवसर पर बीडीओ करौदीकलां, ग्राम प्रधान सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

- Advertisement -

डीएम रवीश गुप्ता व सीडीओ अंकुर कौशिक द्वारा जेण्डर आधारित भेदभाव के विरूद्ध राष्ट्रीय अभियान का किया गया शुभारम्भ।