सुल्तानपुर जनपद के सीडीओ अंकुर कौशिक ने ताबड़तोड़ कई निर्माण कार्यो का किया आकस्मिक निरीक्षण।

0 133

- Advertisement -

गोमती नदी सेतु पर सूपरस्ट्रक्चर में 07 बीम व 03 डेक लैब का कार्य अपूर्ण,अपूर्ण कार्य व मानक के अनुसार गुणवत्ता पूर्ण कार्य किये जाने का निर्देश

सीडीओ ने सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) को गौवंश स्थल का नियमित रूप से निरीक्षण करने का दिया निर्देश

- Advertisement -

अमृत सरोवर का निरीक्षण,कार्य की गति बहुत धीमी,दिया निर्देश।

सुल्तानपुर जनपद के सीडीओ अंकुर कौशिक ने गुरुवार को कई स्थानों पर हो रहे निर्माण कार्य का आकस्मिक निरीक्षण किया।कई स्थानों के अपूर्ण कार्य व मानक के अनुसार गुणवत्ता पूर्ण कार्य किये जाने का निर्देश दिया

सीडीओ अंकुर कौशिक ने कटॉवा-मुंशीगंज सम्पर्क मार्ग पर गोमती नदी सेतु अमिलिया खुर्द घाट का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान 82ः कार्य यथा फाउण्डेशन, सबस्ट्रक्चर कार्य पूर्ण हो चुका है तथा सूपरस्ट्रक्चर में 07 बीम व 03 डेक लैब का कार्य अपूर्ण है। सीडीओ अंकुर कौशिक ने अवगत कराया गया कि उक्त कार्य जून 2023 तक पूर्ण कराया जाना है। निर्देशित किया गया कि मानक के अनुरूप समयान्तर्गत गुणवत्तायुक्त कार्य पूर्ण करायें।
[ इस निरीक्षण के बाद सीडीओ अंकुर कौशिक ने वृहद गो-संरक्षण केन्द्र केवटली, ब्लाक धनपतगंज का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान गो-संरक्षण केन्द्र पर कुल 141 गोवंश, जिसमें 103 नर एवं 38 मादा स्वस्थ्य एवं संरक्षित पाये गये। सीडीओ ने सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) को नियमित रूप से निरीक्षण करने के निर्देश दिये गये।
[ इसके बाद सीडीओ अंकुर कौशिक ने ग्राम पंचायत बिसांवा, विकास खण्ड धनपतगंज में अमृत सरोवर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कार्य निर्माणाधीन पाया गया, जिसमें कार्य की गति बहुत धीमी है। निर्देशित किया गया कि कार्य गति बढ़ाते हुये गुणवत्तायुक्त समयान्तर्गत कार्य पूर्ण करायें।

सुल्तानपुर-समाज कल्याण अधिकारी पर लगभग तीन लाख साठ हजार रुपये की लटकी वसूली की तलवार,अमित सिंह ने कहा मेरे विभाग की नही है रिकबरी,जिला प्रोवेशन अधिकारी का है मामला।

सनसनीखेज ख़बरों के लिए kd news up चैनल करें सब्सक्राइब।


समाज कल्याण अफसर पर लगभग तीन लाख साठ हजार रुपये की लटकी वसूली की तलवार,अन्य अफसर भी जद में।