शिक्षण संस्थानों को शासन द्वारा निर्धारित समय सारिणी के अनुसार समस्त कार्यवाही पूर्ण कराना सुनिश्चित करें-अमित कुमार सिंह।

0 88

- Advertisement -

प्रेस विज्ञप्ति

     सुलतानपुर 01 नवम्बर/जिला समाज कल्याण अधिकारी अमित कुमार सिंह ने अवगत कराया कि दमशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत शासन द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 हेतु निर्गत समय सारिणी के अनुसार छात्र/छात्राओं को ऑनलाइन आवेदन किये जाने हेतु 07 नवम्बर, 2022 एवं छात्रों द्वारा ऑनलाइन किये गये आवेदन पत्रों को संस्था द्वारा अग्रसारित किये जाने हेतु 10 नवम्बर, 2022 तक की तिथि निर्धारित है। 
    उन्होंने बताया कि पोर्टल पर प्राप्त विवरण के अनुसार अद्यतन काफी कम संख्या में छात्रों द्वारा ऑनलाइन आवेदन किये गये हैं। साथ ही संस्था द्वारा आवेदन पत्रों को अग्रसारण नहीं किया जा रहा है। संस्था स्तर पर काफी अधिक संख्या में आवेदन पत्र लंबित है।

उन्होंने जनपद के समस्त दशमोत्तर कक्षाओं में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं/अभिभावकों एवं शिक्षण संस्थानों को सूचित किया है कि शासन द्वारा निर्धारित समय सारिणी के अनुसार समस्त कार्यवाही पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

- Advertisement -

एसपी सोमेन बर्मा के निर्देश पर साइबर सेल द्वारा लाखो के फ्रॉड हुए पैसे को कराया वापस।