दिव्यांग बच्चों के लिए कार्यशाला का हुआ आयोजन,प्रतिभागी 50 दिव्यांग बच्चों पुरस्कृत।

0 168

- Advertisement -

सुल्तानपुर जनपद में दिव्यांग बच्चों की समावेशी शिक्षा को लेकर जनपद स्तरीय कार्यशाला का हुआ आयोजन।


दिव्यांग छात्राओ ने स्वागत गीत , सरस्वती वंदना और नृत्य प्रस्तुत कर सबका मन मोहा।

- Advertisement -

प्रतिभागी 50 दिव्यांग बच्चों को मुख्य अतिथि द्वारा किया गया पुरस्कृत।


पचास दिव्यांग बच्चों को किया गया पुरस्कृत, जनपद स्तरीय कार्यशाला का हुआ आयोजन।

खबर विस्तार से।

सुल्तानपुर -जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुल्तानपुर के कार्यालय प्रांगण में मुख्य विकास अधिकारी सुल्तानपुर की अध्यक्षता में दिव्यांग बच्चों की समावेशी शिक्षा के क्रियान्वयन हेतु जनपद स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। दिव्यांग बच्चों के लिए आयोजित कार्यशाला में प्रभारी आचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, समग्र शिक्षा के समस्त जिला समन्वयक, समस्त खंड शिक्षा अधिकारी, समस्त एसआरजी समस्त एआरपी, समस्त स्पेशल एजुकेटर समावेशी शिक्षा हेतु नामित 20 नोडल टीचर्स ,दिव्यांगता के क्षेत्र में कार्य कर रही स्वयंसेवी संस्था के प्रतिनिधि एनसीसी एनएसएस और मीडिया के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुल्तानपुर राज नारायण पाठक ने अपने संबोधन में कहा कि दिव्यांग बच्चों के शिक्षण प्रशिक्षण को लेकर समर्थ ऐप पर दिव्यांग बच्चों की गतिविधियों का अनुश्रवण किया जा रहा है। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य विद्यालय के अन्य बच्चों की तरह दिव्यांग बच्चों को भी निपुण भारत मिशन के अंतर्गत पठन-पाठन की व्यवस्था की गई है। सदस्य राज्य सलाहकार बोर्ड दिव्यांगजन उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ श्रीमती ऋषभ वर्मा ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि दिव्यांग किसी से कम नहीं है मैं खुद दिव्यांग होते हुए आज इस मुकाम पर पहुचीं हूँ। प्रभारी प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सुनील बरनवाल ने कहा कि शासन द्वारा दिव्यांग बच्चों की शिक्षा को लेकर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जिला समन्वयक समेकित शिक्षा उपेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि समावेशी शिक्षा के क्रियान्वयन हेतु जनपद में स्पेशल एजुकेटर कार्य कर रहे हैं इनके द्वारा नामित नोडल टीचर्स को दिव्यांग बच्चों की शिक्षण प्रशिक्षण को लेकर परामर्श दिया जा रहा है। स्पेशल एजुकेटर राजेंद्र कुमार बरनवाल ने समर्थ ऐप के क्रियान्वयन एवं दिव्यांग बच्चों के शैक्षिक सपोर्ट को लेकर स्पेशल एजुकेटर की भूमिका पर प्रकाश डाला।
कार्यशाला का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर शुरू किया गया। कार्यक्रम का संचालन सत्यदेव पांडेय, सुनील कुमार सिंह, तनुजा पांडे एस आर टी ने किया।धनपतगंज की महक और मोतिगरपुर की दृष्टि दिब्यानग छात्रा अर्पिता ने स्वागत गीत और सरस्वती वंदना विनीता दुबेपुर ,आंचल भदैया,और तनु मिश्रा बल्दीराय ने प्रस्तुत किया।कंपोजिट विद्यालय संगम लाल नगर क्षेत्र की दिव्यांग छात्रा सोनाक्षी अंतिमा साक्षी प्रियंका ने नृत्य प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया प्रतिभागी 50 दिव्यांग बच्चों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में स्पेशल एजुकेटर श्याम यादव ,कृष्ण कुमार गुप्ता, अभय राज वर्मा, सुभाष चंद्र, दिनेश ,अजय दुबे, अंजनी शुक्ला, अंजना तिवारी, प्रवीण कुमार, रामनारायण व समस्त स्पेशल एजुकेटर उपस्थित रहे।

सरकारी तंत्र की कैसी होती है कार्यवाही,महीनों लटकाती हैं जांच,एक गांव के व्यक्ति का द्रविड़ करने वाला हुआ वीडियो वायरल,देखे क्या है पूरा मामला।

सनसनीखेज खबरो के लिए kd news up कैमल करें सब्सक्राइब।


पीड़ित का रास्ता अवरुद्ध किये जाने की फरियाद,शोसल मीडिया पर हुआ वायरल, सरकारी व्यवस्था की खुल गई पोल।

10 तारीख को जनपद में शिवगढ़ रूप में नए थाने का होने वाला है उद्घाटन,एसपी सोमेन बर्मा ने दी जानकारी।

सनसनीखेज ख़बरों के लिए kd news up चैनल करें सब्सक्राइब।


प्रतापगढ़ और अमेठी जिले की सीमा पर खुलने जा रहा है सुल्तानपुर जनपद का नया शिवगढ़ थाना,डीएम रवीश गुप्ता करेंगे उद्घाटन।