BMW और कंटेनर की भीषण टक्कर में चार लोगों की हुई मौत,सीएम योगी ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति की संवेदना व्यक्त।

0 916

- Advertisement -

सुल्तानपुर-पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया, जिसमे BMW और कंटेनर की भीषण टक्कर में BMW वाहन में बैठे चार लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर बारिश के दौरान पिछले दिनों सड़क धस गई थी। लिहाजा एक ही वे पर गाड़ियों का आवागमन चल रहा है। हलियापुर थानाक्षेत्र के माइल स्टोन 83 के पास की घटना बताई जा रही हैं।

- Advertisement -


पूर्वांचल एक्सप्रेस वे हुए बड़े हादसे पर सीएम योगी ने मामले को लिया संज्ञान।


पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर सुलतानपुर में हुए सड़क हादसे में हुई जनहानि पर CM योगी और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या
ने गहरा दुःख प्रकट किया है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं एवं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है। इसके साथ ही जिलाधिकारी और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर जाकर राहत कार्य को युद्धस्तर पर कराने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री के ट्वीट के बाद
जिलाधिकारी रवीश गुप्ता और पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा यूपीडा के वरिष्ठ अधिकारी के साथ मौके पर पहुंचे, मृतकों में बिहार और उत्तराखंड राज्य के नागरिक चारो नागरिक हैं।मौके पर पहुंची एसडीएम वंदना पांडे और स्थानीय पुलिस ने आवागमन को बहाल कराया। इस पूरे मामले पर डीएम रवीश गुप्ता ने मीडिया को जानकारी दी।

सुल्तानपुर जनपद के इब्राहीमपुर मामले कांग्रेसी हुए हाउस अरेस्ट तो सपा विधायक लाव लश्कर के साथ मिले डीएम से।

सनसनीखेज ख़बरों के लिए kd news up चैनल करें सब्सक्राइब।


इब्राहीमपुर मामले कांग्रेसी हुए हाउस अरेस्ट तो सपा विधायक लाव लश्कर के साथ मिले डीएम से।