सुल्तानपुर-हाइवे पर बाइक सवार बदमाशों ने मारी गोली ,मेडिकल कालेज रिफर

0 131

- Advertisement -

अज्ञात बदमाशों ने मारी गोली ,मेडिकल कालेज रिफर

सुल्तानपुर – अयोध्या-प्रयागराज हाइवे पर बाइक सवार बेखौफ बदमाशों ने एक व्यक्ति पर फायर झोंक दिया ,गोली लगने से घायल व्यक्ति लहूलुहान होकर गिर पडा सूचना पर पहुंची कोतवाली देहात की पुलिस ने घायल व्यक्ति को जिला अस्पताल की इमरजेंसी में लाकर भर्ती कराया प्राप्त विवरण के अनुसार नसीबदार पुत्र जमील अहमद उम्र 42 वर्ष निवासी प्रतापगंज पुलिस चौकी क्षेत्र भादा जो किसी काम से घर से बाहर निकलकर सूर्य प्रताप मार्ग पर पहुंचे थे वहीं पर अज्ञात बेखौफ बदमाशों ने अधेड व्यक्ति पर फायर झोंक दिया हालांकि गोली नसीबदार के पैर मे लगी जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार करने के बाद डाक्टरों ने किंग जार्ज मेडिकल कॉलेज लखनऊ के लिये रिफर कर दिया ऐसी स्थिति में इनके सहयोगी शेख अखलाख ने 108 एंबुलेंस पर फोन किया तो जिला अस्पताल में तैनात एंबुलेंस पर मेडिकल टेक्नीशियन दिवाकर विक्रम सिंह और पायलट रामानंद ने मरीज को मेडिकल कॉलेज मे सकुशल भर्ती कराया ,नगर कोतवाल राम आशीष उपाध्याय ने जिला अस्पताल पहुंच कर घटना की जानकारी लिये ।

- Advertisement -

“गिर-गिर कर जो सीख रहा हूं, आनन्द है इसमें जीने का” प्रेरणादायक चंद सार्थक लाइनों के प्रबल हामीकार सीडीओ अंकुर कौशिक ने जिले के चहुमुंखी विकास का उठाया हैं बीड़ा।

सनसनीखेज ख़बरों के लिए kd news up चैनल करें सब्सक्राइब।

गिरने से कभी डरा नही,हारा हूँ कभी मरा नही” चंद सार्थक लाइनों के हामीकर हैं सीडीओ अंकुर कौशिक