सुल्तानपुर-हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है ईद मिलादुन्नबी का त्योहार,पुलिस अलर्ट

0 152

- Advertisement -

नबी की शान में बल्दीराय थाना क्षेत्र में निकाला गया जुलूस

हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है ईद मिलादुन्नबी का त्योहार,पुलिस अलर्ट

- Advertisement -

सुल्तानपुर।पैगंबर-ए-इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब का जन्म दिवस पर निकाला जा रहा जुलूस।दुनिया में मानवता और इंसानियत का संदेश देने वाले पैगंबर-ए-इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब का जन्मदिवस जश्ने आमदे रसूल ईद मिलादुन्नाबी का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस मौके पर बल्दीराय थाना क्षेत्र के चक कारी भीट,चक तेंदुआ,इसौली,नन्दौली,इब्राहीमपुर,महमूदपुर,चक मूसी,सोनबरसा,कस्बा माफ़ियात,आलियाबाद,सेमरा,नटौली,मऊ,आलमऊ व पटेला आदि गांवों से तिरंगे झंडे के साथ जुलूस निकाला गया।पारा बाजार में पैगंबर मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि सल्लम की शान में नात ए पाक पेश किया जा रहा है।इस दौरान पुलिस अलर्ट मोड पर रही और जुलूस मार्ग पर पुलिस के साथ पीएसी के जवान मौजूद रहे।भारी संख्या में लोगों ने जुलूस में भाग लिया। इस दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई।

सुल्तानपुर-,पैगंबर-ए-इस्लाम की यौमे पैदाइश पर नगर में निकला जुलूस।

“गिर-गिर कर जो सीख रहा हूं, आनन्द है इसमें जीने का” प्रेरणादायक चंद सार्थक लाइनों के प्रबल हामीकार सीडीओ अंकुर कौशिक ने जिले के चहुमुंखी विकास का उठाया हैं बीड़ा।

सनसनीखेज ख़बरों के लिए kd news up चैनल करें सब्सक्राइब।


गिरने से कभी डरा नही,हारा हूँ कभी मरा नही” चंद सार्थक लाइनों के हामीकर हैं सीडीओ अंकुर कौशिक