तेजी के साथ बढ़ते जलवायु परिवर्तन में वृक्षारोपण बहुत महत्वपूर्ण- अंकुर कौशिक।

0 101

- Advertisement -

तेजी के साथ बढ़ते जलवायु परिवर्तन में वृक्षारोपण बहुत महत्वपूर्ण- अंकुर कौशिक।

वृक्षारोपण होता है एक मांगलिक उत्सव -अंकुर कौशिक

- Advertisement -

हमें जीने के लिए आक्सीजन और वातावरण को शुद्ध बनाते हैं वृक्ष 

” वृक्ष हमें देते हैं सबकुछ – हम भी तो कुछ देना सीखें”-अंकुर कौशिक

सुलतानपुर । वृक्ष मानव जीवन की लाइफ लाइन होते हैं और वृक्षारोपण अत्यंत पुण्य का काम होता है । वृक्ष हमें जीने के लिए प्राण वायु  ” ऑक्सीजन ” देते हैं और वातावरण को शुद्ध व सुंदर बनाते हैं ।  यह बातें जिले के मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक ने वृक्षारोपण के संबंध में के.डी न्यूज़ के संपादक कपिल देव शुक्ल से हुई बातचीत में कही ।
सूबे के सुपर कॉप आईएएस अफसरों में शुमार एवं जिले के मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक ने कहाकि बिना वृक्षों के जीवन संभव नहीं है ।जीव और वन से जीवन बना हुआ है । वे कहते हैं कि वृक्ष साक्षात शिव के समान हैं , क्योंकि वृक्ष कार्बन डाइऑक्साइड रूपी जहर को लेते हैं और उसके बदले हमें प्राणवायु ऑक्सीजन देते हैं ।  सीडीओ श्री कौशिक ने कहा कि वृक्षारोपण एक मांगलिक उत्सव की तरह होता है । वे कहते हैं कि वृक्षारोपण प्रकृति के उपहारों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का एक पुनीत अवसर होता है । मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक ने कहाकि प्राकृतिक संसाधनों को समृद्ध करने एवं भावी पीढ़ी को संतुलित पर्यावरण उपलब्ध कराने के लिए वृहद स्तर पर पौधारोपण अपरिहार्य है । उन्होंने कहाकि तेजी के साथ बढ़ते जलवायु परिवर्तन में वृक्षारोपण बहुत महत्वपूर्ण है । मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक कहते हैं कि जैसे लोग अपने परिजनों का जन्मदिन मनाते हैं ,उसी तरह अपने व परिजनों द्वारा लगाए गए वृक्षों का जन्मदिन मनाएं । सीडीओ श्री कौशिक ने आगे कहाकि ” हरा- भरा – रहे यह धरा ” का यह सार्थक संकल्प पूरा करने के लिए जिले के प्रत्येक नागरिक को चाहिए कि वह वृक्षारोपण जरूर करें ।  उन्होंने धर्म ग्रंथों की चर्चा करते हुए कहा कि हमारे धर्म ग्रंथों में इस बात का उल्लेख मिलता है कि एक वृक्ष 10 पुत्रों के बराबर होता है । पेड़ मानव जीवन के लिए बहुत जरूरी होते हैं । श्री कौशिक ने आगे कहाकि वृक्ष हमसे कुछ लेते नहीं वल्कि हमें प्राणवायु ऑक्सीजन निशुल्क देते हैं । मुख्य विकास अधिकारी श्री कौशिक कहते हैं कि अगर खुशहाल एवं निरोगी जीवन जीना है तो उसका बस एक ही तरीका है ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाओ । उन्होंने जोर देते हुए कहा कि धरती पर कई ऐसे पेड़ -पौधे हैं ,जिनसे शुगर और कैंसर जैसी जैसी जानलेवा और घातक बीमारियों को ठीक किया जा सकता है । श्री कौशिक ने आगे कहाकि ” वृक्ष हमें देते हैं सबकुछ – हम भी तो कुछ देना सीखें ।”

बीटेक स्टूडेंट के साथ हुए दुष्कर्म पर बीती रात पुलिस ने अभियुक्त को दबोचा,चली गोली,अभियुक्त अस्पताल में एडमिट।

सनसनीखेज ख़बरों के लिए kd news up चैनल करें सब्सक्राइब।


बीटेक स्टूडेंट के साथ हुई अपराध पर बीती रात पुलिस ने अभियुक्त को दबोचा, चली गोली।

पराली को लेकर सीडीओ ने की बैठक।पराली जलाते हुए पाए जाने पर होगी कार्यवाही-अंकुर कौशिक।