बुधवार को पेपर देने गया युवक कोहिनूर अभी तक नहीं लौटा वापस।

0 119

- Advertisement -

बुधवार को पेपर देने गया युवक कोहिनूर अभी तक नहीं लौटा घर परिजनों ने जताया हत्या की आशंका

बुधवार को जयसिंहपुर के रामरति इंटर कॉलेज में पेपर देने गया कोहिनूर अभी तक नहीं लौटा घर परिजनों ने हत्या की जताई आशंका | गोसाईगंज थाना क्षेत्र के गोमती नदी के पापर घाट पर युवक का मिला कपड़ा

- Advertisement -

गोसाईगंज थाना अध्यक्ष अनिरुद्ध सिंह ने बताया पेपर देने के बाद चार दोस्त गोमती नदी के पापर घाट पर नहाने चले गए, तेज बहाव के कारण कोहिनूर और राजू पांडे डूबने लगे आसपास के लोगों ने डूबता देख राज को बचा लिया जबकि कोहिनूर तेज बहाव में डूब गया

एसडीआरएफ की टीम आ रही है नदी के घाट पर युवक की तलाश करेगी।

इब्राहिमपुर कांड में जरुरतमंदों को बांटी गई राशन किट।