बहुचर्चित चलने वाली मूर्ति “मां विंध्यवासिनी पूजा समिति” अपनी स्थापना काल का मना रही हैं स्वर्ण जयंती।

0 99

- Advertisement -

▶️समाजसेवियों से सजा माँ विध्यवासिनी माता पूजा समिति का मंच

▶️50 वर्ष पूरे होने पर समिति ने हस्तियों को किया सम्मानित


- Advertisement -

नगर के गभड़िया क्षेत्र की बहुचर्चित चलने वाली मूर्ति “मां विंध्यवासिनी पूजा समिति” अपनी स्थापना काल का स्वर्ण जयंती वर्ष मना रही है। इसी क्रम में समाज सेवा के क्षेत्र में संस्था “यूनिक फाउंडेशन” की तरफ से संस्था के उपाध्यक्ष अनुज विश्वकर्मा व प्रतीक श्रीवास्तव को माला पहनाकर स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया।
आजाद समाज सेवा समिति के अध्यक्ष अशोक सिंह को समिति के पदाधिकारियों ने किया सम्मानित।

अंकुरण फाउंडेशन के संयोजक डॉ आशुतोष श्रीवास्तव के साथ डॉ निरुपमा श्रीवास्तव(हिंदी हैं हम) को भी समिति ने किया सम्मानित,

सुल्तानपुर की गौरव अनन्या श्रीवास्तव को समिति ने मंच पर आमंत्रित कर किया सम्मान।

आज तक के जिला संवाददाता व सुल्तानपुर प्रेस क्लब के जिलाध्यक्ष आलोक श्रीवास्तव व इंडिया टी.वी के सुनील शर्मा को भी समिति ने दिया सम्मान।

(सुल्तानपुर)नेशनल यूनिटी फाउंडेशन से मिर्जा हाशमी व बॉबी निषाद व घर सुल्तानपुर शिवाकान्त पाण्डेय को मंच पर सम्मानित किया गया

मिला सम्मान तो भावुक हुए सभासद व माटी कला बोर्ड के सदस्य मंगरु प्रजापति

कानपुर में हुए बड़े हादसे पर सुल्तानपुर एआरटीओ का बड़ा एक्शन, नंद कुमार ने दे दी बड़ी जानकारी।

सनसनीखेज ख़बरों के लिए kd news up चैनल करें सब्सक्राइब।


मनबढ़ ट्रेक्टर चालकों पर चल रही है कार्यवाही, एआरटीओ नंद कुमार ने दी अब बड़ी कार्यवाही के संकेत।