अयोध्या-रुला गया राम को आदर्श मानने वाला रावण , गर्जना के साथ शांत हो गई पति राम की आवाज।

0 198

- Advertisement -

रुला गया राम को आदर्श मानने वाला रावण , गर्जना के साथ शांत हो गई पति राम की आवाज l

रिपोर्ट-राजेश मिश्र

- Advertisement -

अयोध्या के रुदौली कोतवाली अंतर्गत ऐहार गांव से रामलीला मंचन के दौरान हृदय विदारक घटना सामने आई है l मंच पर रावण का किरदार निभाने वाले पति राम की अचानक मृत्यु से सभी स्तब्ध रह गए l

अयोध्या l अयोध्या नगरी से 50 किलोमीटर दूर रुदौली के ऐहार गांव से एक हृदय विदारक घटना सामने आई, जिसमें रामलीला में रावण का किरदार निभाने वाले पति राज की अचानक मृत्यु हो गई और पूरे पांडाल में अफरा-तफरी मच गई l पांडाल में उपस्थित सभी लोग स्तब्ध रह गए l

बताते चलें कि यह मामला अयोध्या के जिला मुख्यालय से लगभग 50 किलोमीटर दूर स्थित रुदौली कोतवाली के अंतर्गत ऐहार गांव का है. जहां रविवार की रात लगभग 1:30 बजे रामलीला का मंचन किया जा रहा था और इसी मंचन के दौरान रावण का किरदार निभा रहे 60 वर्षीय कलाकार पतिराम अचानक मंच पर गिर पड़े l वहां उपस्थित स्थानीय लोग और कमेटी सदस्यों ने पतिराम को रुदौली सीएचसी पहुंचाया l जहां डॉक्टर ने पति राम को मृत्यु घोषित कर दिया l पति राम की मृत्यु ने लोगों के दिलों को झकझोर कर रख दिया l आम लोगों में उनकी छवि बहुत अच्छी थी, लोग उन्हें अपना आदर्श मानते थे l पति राम भगवान राम को अपना आदर्श मानते थे और कई वर्षों से रामलीला में रावण का किरदार निभा रहे थे l मंचन के दौरान रावण का किरदार निभाने वाले पति राम की मृत्यु लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई l मृतक के परिवार में पत्नी देव मती, दो बेटी और दो बेटे हैं l मंचन के दौरान घटित इस घटना से परिवार के सभी सदस्य दुखी हैं, सब का रो रो कर बुरा हाल है ।

डेंगू से निपटने के लिए हमारी तैयारी पूरी:डाॅ.एसके गोयल।