सुल्तानपुर -खनन एवं पुलिस विभाग की टीम ने 4 ट्रैक्टर किया बरामद।

0 129

- Advertisement -

सुल्तानपुर -खनन एवं पुलिस विभाग की टीम ने 4 ट्रैक्टर किया बरामद। चार ट्रैक्टर के साथ चालक भी लिए गए हिरासत में। अनन्या टाटा मोटर्स के पास धड़ल्ले से चल रहा था अवैध खनन। एक जेसीबी और एक ट्रैक्टर लेकर ड्राइवर मौके से हुये फरार। गोसाईंगंज थानाक्षेत्र के द्वारिकागंज चौकी क्षेत्र के सोनवातारा गांव का मामला। थानाध्यक्ष अनिरुद्ध सिंह ने की कार्रवाई की पुष्टि।

हो रहे कोटे के चयन में गहमागहमी की बीच सीओ ने कहा ,जिसके दिल मे लगती है चोट वह आखों से नही रोते,और माहौल हो गया हुआ खुशनुमा।

- Advertisement -

सनसनीखेज ख़बरों के लिए kd news up चैनल करें सब्सक्राइब।


कोटे के चुनाव में हो रही दोनों पक्षो में गहमागहमी के बीच सीओ ने की शेरो शायरी,लोगों में बना कौतूहल।