विश्व प्रसिद्ध 72अलम व ताबूत की तैयारी जोरो पर।
विश्व प्रसिद्ध 72अलम व ताबूत की तैयारी जोरो पर
20 सितंबर को होगी शब्बेदारी 21को अल-सुबह बरामद होगा जुलूस
सुलतानपुर शहर से चंद कदम की दूरी पर राष्ट्रीय राजमार्ग लखनऊ, वाराणसी स्थित अमहट में विश्व प्रसिद्ध हज• इमाम हुसैन के 72 जाँनिसारों की याद में इमामबाडा़ हुसैनियां बख्शी खां ताल्लुकेदार अमहट में अंजुमन जीनतुल अजा (रजिस्टर्ड) के द्वारा पिछले तीन दशकों से रात में शब्बेदारी व अल-सुबह जुलूस निकाला जाता है, जिसमें मुल्क के शिया धर्मगुरूओं की तकरीर व देश के अन्य राज्यों से अंजुमनें नौंहा, मातम और सीनाजनी करती है, इसबार 72 का जुलूस 21सितंबर को निकाला जाएगा, इस सबंध में अंजुमन जीनतुल अजा के सद्र मौलाना मो•इमरान साहब ने बताया की शब्बेदारी और जुलूस की तैयारी में अंजुमन जीनतुल अजा के मेम्बरान पिछले कई सप्ताह से लगे हुए है, उन्होनें बताया की इस प्रोग्राम में 72 ताबूत की ज़्यारत के लिए देश के कोने-कोने से बुजुर्ग, महिलाएं एव बच्चे आते हैं, जिनके रहने खाने का इंतजाम अंजुमन जीनतुल अजा के द्वारा किया जाता है, मौलाना इमरान साहब ने बताया की इस पूरे कार्यक्रम में जिला प्रशासन व जिले के गणमान्य लोगों का बहुत सहयोग रहता है, जिसके लिए अंजुमन जीनतुल अजा उनका स्वागत एवं धन्यवाद अदा करता रहा है।
यातायात पुलिस ने ई-रिक्शो के लिए लागू किया वन-वे नियम।