दो साल की लावारिस बालिका पुलिस लाइन के पास गई पाई, राजकीय बाल शिशु गृह में है संरक्षित।

0 408

- Advertisement -

लावारिस शिशु (बालिका) राजकीय बाल शिशु गृह, प्राग नारायण रोड, लखनऊ में है संरक्षित।

सुलतानपुर 02 सितम्बर/जिला प्रोबेशन अधिकारी वी0पी0 वर्मा ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि जनपद सुलतानपुर में 30 जुलाई, 2022 को एक लावारिस शिशु (बालिका), उम्र लगभग 02 वर्ष थाना कोतवाली नगर, सुलतानपुर से पुलिस लाइन के पास पायी गयी थी, जो वर्तमान में संरक्षण के दृष्टिगत राजकीय बाल शिशु गृह, प्राग नारायण रोड, लखनऊ में संरक्षित है। यदि उक्त बालक का कोई जैविक माता-पिता/विधिक संरक्षक है, तो वे अपना दावा प्रकाशन की तिथि से 15 दिन पूर्व के अन्दर बाल कल्याण समिति, सुलतानपुर/जिला प्रोबेशन कार्यालय, विकास भवन, सुलतानपुर अथवा जिला बाल संरक्षण इकाई कार्यालय, विकास भवन, सुलतानपुर में उपस्थित होकर अपना दावा प्रस्तुत कर सकते हैं।

- Advertisement -

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

डॉक्टरों की कमी से जूझ रहे डिस्टिक हॉस्पिटल में अब एक्सरे अल्ट्रासाउंड के मरीज भी हो रहे हैं लखनऊ और अमेठी रेफर,योगी सरकार सिर्फ हो रहा है पत्राचार।

सनसनीखेज खबरों के लिए kd news up चैनल करें सब्सक्राइब।


जिला अस्पताल में एक्सरे अल्ट्रासाउंड हुआ ठप,रोज हो रहा है जम कर हंगामा।