अवैध कच्ची शराब पर हुई कार्यवाही,चार अभियुक्त मय उपकरण गिरफ्तार।
थाना गोसाईगंज पुलिस द्वारा अवैध कच्ची शराब बनाने वाले एक अभियुक्ता व 04 अभियुक्त मय उपकरण गिरफ्तार कर जेल भेजा गया
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के आदेशानुसार संदिग्ध व्यक्तियो एवं वांछितो की गिरफ्तारी के अनुक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी जयसिंहपुर के कुशल निर्देशन में गोसाईगंज पुलिस द्वारा उ0नि0 दीपेन्द्र विक्रम सिंह मय हमराह पुलिस बल के देखभाल क्षेत्र में मामूर थे कि जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि ग्राम चपरहवा फतेहपुर संगत मे कुछ लोग भट्टी जलाकर शराब बना रहे है । मुझ उ0नि0 के द्वारा मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर पहुचा गया तो । एक महिला व 04 पुरुष भट्टी जलाकर शराब बना रहे थे । जिन्हे हम पुलिस बालो ने तत्परता दिखाते हुए पकड़ लिया । पकड़े गये व्यक्तियो को कारण गिरफ्तारी बताकर हिरासत पुलिस समय करीब 21.05 बजे लिया गया जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 479/2022 धारा 60(2) आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर रिमाण्ड हेतु मा0 न्यायालय सुलतानपुर भेजा गया ।
A.गिरफ्तार अभियुक्ता/अभियुक्त का नाम पता-1.परमीला पत्नी बरसाती नि0 चपरहवा फतेहपुर संगत थाना गोसाईगंज जनपद सुलतानपुर
2.अजय पुत्र बरसाती नि0 उपरोक्त
3.रामबहादुर पुत्र मोतीलाल नि0 उपरोक्त
4.छोटेलाल पुत्र राजाराम नि0 उपरोक्त
5.विनय पुत्र बरसाती नि0 उपरोक्त
B.1.30 लीटर अवैध कच्ची शराब
2.शराब बनाने के उपकरण
C. गिरफ्तारी का स्थान व समयः चपरहवा फतेहपुर संगत , दिनांक 17.09.2022 समय 21.05 बजे
D.गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
1 उ0नि0 दीपेन्द्र विक्रम सिंह
2.हे0का0 अनवर अली
- का0 मनीष यादव
4.का0 विकास यादव
5.म0का0 प्रगति सिंह चौहान
प्रेमिका के माता-पिता को जलाकर मार डालने के मामले के कोर्ट से फरार चल रहे अभियुक्त को पुलिस ने सुबह किया गिरफ्तार।
सनसनीखेज खबरों के लिए kd news up चैनल करें सब्सक्राइब।
कोर्ट से फरार हुए अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार।प्रेमिका के माता-पिता को जिंदा जलाकर मार डालने का है आरोप।