30 सितम्बर तक बकाया ऋण की अदायगी पर कृषकों को दी जा रही है भारी छूट।

0 130

- Advertisement -

एक मुश्त समाधान योजना

   सुलतानपुर 19 सितम्बर/सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक, सहकारिता, सुलतानपुर ने अवगत कराया है कि उ0प्र0 सहकारिता ग्राम विकास बैंक लि0 एवं जिला सहकारी बैंक लि0 द्वारा कृषक हित में एक मुश्त समाधान योजना (ओ0टी0एस0) का संचालन किया जा रहा है। इसके तहत 30 सितम्बर, 2022 तक बकाया ऋण की अदायगी पर कृषकों को भारी छूट दी जा रही है। 
   उन्होंने बताया कि बकाया ऋण वह धनराशि है, जो कि कृषकों द्वारा निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत किन्हीं कारणों से जमा न कर पानें की दशा में अदेय हो जाती है। सम्बन्धित बकायेदार कृषक अपनी-अपनी बैंक शाखा सुलतानपुर एवं कादीपुर, उ0प्र0 सहकारी ग्राम विकास बैंक लि0 एवं सहकारी समिति के बकायेदार कृषक अपनी-अपनी जिला सहकारी बैंक शाखा व समिति पर सम्पर्क कर, 30 सितम्बर, 2022 तक इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

किया गया युवा कवियों द्वारा कविता पाठ,मनाया जा रहा है हिन्दी पखवाड़ा,देखे पूरी रिपोर्ट।

- Advertisement -

सनसनीखेज खबरों के लिए kd news up चैनल करें सब्सक्राइब।


मनाया जा रहा है हिन्दी पखवाड़ा, किया गया युवा कवियों द्वारा कविता पाठ।