सुल्तानपुर-दीवानी में पेशी पर आए कैदी विक्की सिंह के फरार होने के मामले में अभी भी पुलिस के हाथ खाली।

0 173

- Advertisement -

सुल्तानपुर-दीवानी में पेशी पर आए कैदी विक्की सिंह के फरार होने का मामला।हत्या सहित कई गंभीर धाराओं में बन्द था अपराधी विक्की सिंह।पुलिस की पकड़ से दूर है अभी भी फरार अपराधी विक्की सिंह।सूत्रों की माने तो नगर कोतवाली पुलिस ने दोस्तपुर थाना क्षेत्र से कई आपराधिक प्रवित्ति के लोगो को किया था गिरफ्तार।लेकिन नही मिली कामयाबी।बीते 1 सितंबर को फरार हुआ था अपराधी विक्की सिंह,लगभग 5 दिन बीतने को है पुलिस अभी भी है खाली हाथ।

सुल्तानपुर-किशोरी के अपहरण कर रेप का आरोपी असगर अली अरेस्ट।

- Advertisement -