लाल बुलेट से आ रहे अभियुक्त को पुलिस ने की घेराबंदी, हुई फायरिंग, निकले फ्रेंचाइजी लूट के अभियुक्त, देखे क्या थी कहानी ,पेश है रिपोर्ट।

0 558

- Advertisement -

फ्रेन्चाइजी संचालक से लूट के मामले का खुलासा करते हुए सुल्तानपुर जनपद की पुलिस ने दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया।,दोस्तपुर पुलिस टीम व स्वाट टीम द्वारा पुलिस मुठभेड़ के बाद दो अवैध असलहा दो खोखा कारतूस और बुलट( मो0साइकिल), दो मोबाईल फोन व लूट के रुपयों को पुलिस ने बरामद कर लिया है।

- Advertisement -


फ्रेंचाइजी संचालक से लूट के मामले में अभियुक्त से पुलिस की हुई मुठभेड़,असलहा बरामद,

बताते चलें कि दिनाँक- 24.08.2022 को सुबह करीब 11 बजे थाना दोस्तपुर क्षेत्रान्तर्गत फ्रेन्चाइजी संचालक जीतेन्द्र कुमार पाण्डेय पुत्र स्व0 दलपतसहाय पाण्डेय निवासी ग्राम- विनवन, गोशैसिंहपुर में अपनी दुकान खोल रहे थे। तभी लाल बुलट से अज्ञात दो बाइक सवार आये और पूछा पैसे निकाल देंगे और दुकान के अंदर घुस आये। मौका देखते ही पैसे छीनने लगे विरोध करने पर संचालक को गोली मार 70000 रूपये ले कर भाग निकले । फ्रेन्चाइजी संचालक के दाहिने हाँथ पर कोहनी के नीचे गोली लगी है। जिस पर थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत किया गया।

पुलिस और स्वाट टीम के विश्वसनीय सूत्रों के माध्यम से सूचना मिली कि फ्रेन्चाइजी संचालक गोशैसिंहपुर वाली लूट की घटना करने वाले अपराधी बुलट मोटर साइकिल से बिरसिंहपुर की तरफ से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की सर्विस रोड पकड़कर आ रहे है और अम्बेडकर नगर जाने की तैयारी मे है, इस सूचना पर थाना-दोस्तपुर पुलिस टीम व स्वाट टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए गन्तव्य स्थान पर पहुँचकर देखा तो, बिरसिंहपुर की तरफ से एक बुलट मोटर साइकिल आती हुई दिखाई पड़ी जैसे ही बुलट मोटर साइकिल अण्डरपास तिराहे पर आयी तो हम पुलिस वाले सतर्क होकर आगे बढे और मोटरसाईकिल रोकने का हाथ से इशारा किये कि सामने पुलिस देखकर बुलट मोटर साइकिल सवार सकपका गये और बुलट मोटर साइकिल को मोड़ कर अण्डरपास से अलहदादपुर की ओर भागने का प्रयास किये किन्तु असन्तुलित होकर बुलट मोटर साइकिल सहित गिर गये, पुलिस के ललकारने पर अभियुक्त द्वारा अपने आप को गिरफ्तारी से बचाने हेतु जान से मारने की नीयत से पुलिस पर फायर कर इधर-उधर भागने का प्रयास किये कि मौके पर ही घेरकर पकड़ लिया गया। पुलिस ने बताया कि सच्चाई जानने के लिए कड़ाई से पूछताछ करने पर इन लोगो ने बताया कि हम दोनो ने इन्ही तमंचो व इसी बुलट मोटर साइकिल से गोसैसिंहपुर बाजार मे एक बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक ग्राहक सेवा केन्द्र संचालक को गोली मारकर लूट किये थे। जिसमे से बीस हजार रुपया उसके काउंटर के दराज से निकाले थे तथा पचास हजार रुपया उसके बैग से ले लिये थे । बैग को दुकानदार ने पकड़ लिया था जो छोड़ नही रहा था इसलिए उसको गोली मारनी पड़ी थी। लूट करने के बाद हमलोग सेमरी रोड पर जाकर पूर्वांचल एक्सप्रेसवें का सर्विस रोड पकड़कर पीढ़ी होते हुए सुलतानपुर की तरफ चले गये थे । बैग मे से रुपया निकालकर खाली बैग रास्ते मे मोतीगंज के पास नहर में फेक दिये थे और सत्तर हजार रुपये मे से 35-35 हजार हम दोनो लोग आपस मे बाँट लिये थे।* उसी मे से खर्च के बाद बचे हुए रुपये हम लोगो के जेब मे थे जो आप लोगो ने हम लोगो के जेब से बरामद किये है ।
बुलट मोटर साइकिल का कागजात तलब किया गया तो नही दिखा सके, पूछने पर बता रहे है कि हम लोग नोएडा में रहते हैं तथा वहीं पर प्राईवेट नौकरी करते हैं। इस मोटर साईकिल को हमलोगो ने नोएडा के गौर सिटी से दिनांक 01.11.2021 को चुराया था तभी से हमलोग इसको चला रहे है।

2008 के मामले में आप पार्टी संजय सिंह,पूर्व विधायक अनूप संडा समेत 19 के खिलाफ आरोप तय।

सनसनीखेज खबरों के लिए kd news up चैनल करें सब्सक्राइब।


सांसद संजय सिंह अनूप संडा रघुवीर यादव समेत 19 के खिलाफ आरोप तय