बस स्टेशन पर अधिकारियों के औचक निरीक्षण क्या मिल पाई खामियां,या फिर चश्मे में तस्वीर दिखी सुंदर?।

0 139

- Advertisement -

बस स्टेशन पर हुआ अधिकारियों का औचक निरीक्षण

(सुल्तानपुर)

- Advertisement -

आ रही हैं सूचना।शनिवार का है मामला

अयोध्या रेंज के नोडल अफसर, रीजनल मैनेजर व सुल्तानपुर के एआरएम मौके पर रहे मौजूद

निरीक्षण की सूचना पर सुबह से ही परिसर में साफ सफाई हो रही

बीते कई माह से खेमेबाजी,भ्रस्टाचार व अनियमितताओं का मामले का आरोप सुर्खियों में हैं। अयोध्या रेंज के नोडल अफसर, रीजनल मैनेजर व सुल्तानपुर के एआरएम मौके पर मौजूद हैं। निरीक्षण की सूचना पर सुबह से ही परिसर में साफ सफाई हो रही थी ।पता चला है कि (सूचना हैं) हर महीने यात्रियों की बस अड्डे की मेंटेनेंस के लिए मोटा बजट आता हैं ।लेकिन मौके पर तस्वीर बड़ी बदसूरत है।यहां कार्यो में कर्मचारियों की लापरवाही, उदासीनता भ्रष्टाचार जैसे तमाम ऐसे मुद्दे हैं। लेकिन सुल्तानपुर से लेकर शासन तक के अधिकारियों के कान पर जूं नहीं रेंगती ।दबाव बना तो सारे अधिकारी परिसर पहुंच गए हैं ।दर्जनों गाड़ियों का काफिला मौजूद रहा।

[ नौ स्वर्ण पदक समेत कुल बारह पदक जीत जिले का नाम किया रौशन, राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में खिलाड़ी हुए सामिल,देखे कहाँ का है मामला।

सनसनीखेज खबरों के लिए kd news up यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब।


नौ स्वर्ण पदक समेत कुल बारह पदक जीत जिले का नाम किया रौशन


बेगमपुरा एक्सप्रेस से जा रहे यात्री की मौत,सुल्तानपुर जीआरपी ने शव को लिया कब्जे में।