पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने पीढ़ी चौराहे पर किया वाहन चेकिंग।
शांति सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर महोदय द्वारा पीढी चौराहा थाना जयसिंहपुर में संदिग्ध व्यक्तियों की वाहन चेकिंग किया गया।
आज दिनांक 27.08.2022 को पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर सोमेन बर्मा द्वारा शांति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु जनपद भ्रमण के दौरान पीढी चौराहा थाना जयसिंहपुर में संदिग्ध व्यक्तियों की वाहन चेकिंग व आस-पास खड़े संदिग्ध व्यक्तियों, वस्तुओं तथा नई उम्र के लड़कों की चेकिंग व पूछताछ की गई तथा वहाँ पर मौजूद स्थानीय लोगों एवं दुकानदारों से वार्ता की गई
प्रेस नोट संख्या-232
दिनांक- 22.08.2022
जनपद सुलतानपुर
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर, श्री सोमेन बर्मा द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में वांछित/वारण्टी अभियुक्तो के विरुद्ध की गई कार्यवाही
थाना करौंदीकला
थाना करौंदीकला पुलिस द्वारा 01 नफर वारन्टी अभि0 बाबा उर्फ ओम प्रकाश यादव पुत्र लाल बहादुर यादव निवासी सकरदे थाना करौंदीकला जनपद सुलतानपुर को अंतर्गत धारा 323/504/506 आईपीसी व sc/st act गिरफ्तार कर मा0न्यायालय जनपद सुलतानपुर भेजा गया।
थाना लम्भुआ
थाना लम्भुआ पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा थाना लम्भुआ जनपद सुलतानपुर के मु0अ0स0 107/2022 धारा 379 भा0द0वि0 से सम्बन्धित चोरी की मोटरसाईकिल को चेकिंग के दौरान घेरघारकर जितेन्द्र पुत्र निर्मल कोरी नि0 ग्राम पलिया थाना गोसाईगंज जिला सुलतानपुर को वेदूपारा तिराहा के पास से मोटरसाईकिल समेत गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त द्वारा जुर्म को स्वीकार करते हुए बताया गया कि उसके तथा उसके ही गांव के सलमान पुत्र मो0 अब्बूल नि0 पलिया थाना गोसाईगंज जिला सुलतानपुर यूपी 44 वाई0 2099 टीवीएस स्पोर्ट रंग सफेद जिनका चेचिस नम्बर MD625MF53F1N49157 इंजन नम्बर DF5NF1229317 जो जितेन्द्र ने सीएचसी लम्भुआ से चुरायी थी तथा सलमान व मेरे द्वारा मोटरसाईकिल यूपी 12 वाई0 6042 स्पलेन्डर प्लस रंग काला जिनका चेचिस नम्बर MBLHA10AMDHG23726 व इंजन नम्बर HA10EJDHG51110 गोसाईगंज फैजाबाद से चोरी किया था । अभियुक्त जितेन्द्र पुत्र निर्मल कुमार को मु0अ0सं0 107/2022 तथा दो अदद मोटरसाईकिल बरामदगी के आधार पर अभियुक्त जितेन्द्र को गिरफ्तार किया गया। जिसके विरूद्द थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 311/2022 धारा 411 भा0द0वि0 पंजीकृत कराया गया जिसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
बरामदगी– दो अदद चोरी की मोटरसाईकिल यूपी 44 वाई0 2099 टीवीएस स्पोर्ट रंग सफेद जिनका चेचिस नम्बर MD625MF53F1N49157 इंजन नम्बर DF5NF1229317 व मोटरसाईकिल यूपी 12 वाई0 6042 स्पलेन्डर प्लस रंग काला जिनका चेचिस नम्बर MBLHA10AMDHG23726 व इंजन नम्बर HA10EJDHG51110
थाना अखण्डनगर
थाना अखण्डनगर की पुलिस टीम की मदद से 02 नफर वारण्टी 1.योगेन्द्र बहादुर पुत्र रामचन्दर नि0 ग्रा0 पौधनरामपुर थाना अखण्डनगर सुलतानपुर वाद संख्या -7087/21 ,राज्य बनाम योगेन्दर धारा 323,504,506 IPC थाना अखण्डनगर सुलतानपुर तथा वारण्टी 2. टप्पू सिंह उर्फ अशोक कुमार सिंह पुत्र स्व0 दयाराम नि0ग्रा0 पौधनरामपुर थाना अखण्डनगर सुलतानपुर वाद संख्या -6193/21 ,राज्य बनाम टप्पू सिंह धारा 323,504,427 IPC थाना अखण्डनगर सुलतानपुर के घर पर दबिश देकर गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार शुदा वारण्टी उपरोक्त को आज सम्पूर्ण कार्यवाही कर मा0 न्यायालय सुलतानपुर के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
थाना जयसिंहपुर
थाना जयसिंहपुर पुलिस द्वारा 02 नफर वारंटी अभियुक्त 1.भरत राम पुत्र रामभरोस निवासी रामनाथपुर थाना जयसिंहपुर सुल्तानपुर संबंधित मुकदमा अपराध संख्या 018/19 धारा 2/3(1) यूपी गैंगस्टर एक्ट थाना जयसिंहपुर सुल्तानपुर तथा वारंटी अभियुक्त 2. रामभवन पुत्र राम बली निवासी गुड़बड़ थाना जयसिंहपुर जनपद सुल्तानपुर संबंधित मुकदमा अपराध संख्या 159/19 धारा 323,504,506 आईपीसी थाना जयसिंहपुर सुल्तानपुर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया।
थाना कुड़वार
थाना कुड़वार की पुलिस टीम द्वारा 2 नफर अभियुक्त गण 1. बृजेश कनौजिया पुत्र अंगनू कनौजिया उम्र करीब 26 वर्ष 2. विकास कोरी पुत्र हौसिला कोरी उम्र करीब 19 वर्ष निवासीगण सरकौडा थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर संबन्धित मु0अ0सं0 376/2022 धारा 376 डी /506 भादवि0 व 5/6 पाक्सो एक्ट व 67 आई0टी एक्ट। ग्राम परसीपुर तिराह के पास से समय 11.25 बजे गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगणो के पास से एक अदद मोबाइल VIVO 1935 बरामद हुआ । अभियुक्त गणो को मा0 न्यायालय सुलतानपुर रवाना किया गया ।
151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना अखण्डनगर से 07, थाना हलियापुर से 03 , थाना जयसिंहपुर से 02 , थाना को0देहात से 02, कुल 14 व्यक्तियों का शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार किया गया।
नौ स्वर्ण पदक समेत कुल बारह पदक जीत जिले का नाम किया रौशन, राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में खिलाड़ी हुए सामिल,देखे कहाँ का है मामला।
सनसनीखेज खबरों के लिए kd news up यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब।
नौ स्वर्णपदक समेत कुल बारह पदक जीत जिले का नाम किया रौशन