दरोगा जी हो गए ठगी का शिकार,एक दो लाख नही इग्यारह लाख के ऊपर कर दिया पार,देखे क्या है पूरा मामला।
जिनके कंधे पर साइबर क्राइम के बारे में जनता को जागरूक करने की जिम्मेदारी दी गई हो और जब वही वर्दीधारी ही साइबर क्राइम के झांसे में आ गए तो आम जनता को क्या विसात,अब आप सोच सकते हैं कि यह साइबर क्राइम वाले कितने शातिर दिमाक के हो सकते हैं,अपने शातिराना चाल में एक दरोगा को ऐसा झांसे मे लिया कि उनको कानों कान खबर भी ना हो पाई और बैंक से एक दो लाख नही 11 लाख के ऊपर की नगदी झटक ली।
दरोगा जी हो गए ठगी का शिकार,एक दो लाख नही इग्यारह लाख के ऊपर कर दिया पार।
खबर सुल्तानपुर जनपद से है जहाँ तीन पीड़ित व्यक्तियों की शिकायत पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा को मिली,शिकायत मिलते ही साइबर सेल को कार्यवाही करने का निर्देश जारी किया। पहले शिकायत कर्ता में कूरेभार थाने पर तैनात उ0नि0 नरेन्द्र बहादुर सिंह का था जिनकी शिकायत थी कि उनके बैंक खाते से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके खाता को एक्सेस करके खाते से इग्यारह लाख 57हजार,100 रु0 धनराशि की खरीददारी कर निकाल ली गई । दूसरे शिकायत कर्ता थे सतीश कुमार जायसवाल नि0- देहली बाजार, थाना-बल्दीराय सुलतानपुर के क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा 49हजार 72 रु0 की फ्रॉड कर ली गई थी। और तीसरी शिकायत थी एक महिला शान्ति की निवासी- को0नगर सुलतानपुर की इनके भी बैंक खाते से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा ओटीपी/एनी डेस्क के माध्यम से उनहत्तर हजार रु0 की फ्रॉड कर ली गई थी। तीनो शिकायतकर्ताओ ने शिकायत
साइबर सेल में की, जिस पर तत्काल संज्ञान लेकर साइबर सेल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए संबंधित बैंक नोडल से पत्राचार कर पीड़ितों के ₹ 12,16,172/- ( बारह लाख सोलह हजार एक सौ बहात्तर रुपये ) उनके खाते में वापस करा दिए गए।जिस पर पीड़ितों द्वारा पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा और साइबर सेल का आभार प्रकट किया गया
साइबर सेल टीम
- निरीक्षक श्री आलोक सिंह प्रभारी क्राइम ब्रांच जनपद सुलतानपुर
- निरीक्षक श्री उमेशदेव पाण्डेय प्रभारी साइबर सेल जनपद सुलतानपुर
- आ0 रविन्द्र कुमार साइबर सेल जनपद सुलतानपुर
- आ0 सूरज पटेल साइबर सेल जनपद सुलतानपुर
- आ0 अंकुर यादव साइबर सेल जनपद सुलतानपुर
- आ0 अनुज सिंह साइबर सेल जनपद सुलतानपुर मीडिया/साइबर सेल
सुलतानपुर पुलिस
नए डीआईओएस सत्येन्द्र कुमार से के.डी न्यूज़ यूपी की हुई मुलाकात,जनपद की क्या रहेगी प्राथमिकता देखे वीडियो रिपोर्ट।
सनसनीखेज खबरों के लिए kd news up यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब।
सुल्तानपुर जनपद के नए डीआईओएस सत्येंद्र कुमार सिंह से हुई मुलाकात।