गोमती मित्रों ने मां गोमती की मुख्य धारा में फहराया तिरंगा,दिया स्वच्छता का संदेश
गोमती मित्रों ने मां गोमती की मुख्य धारा में फहराया तिरंगा,दिया स्वच्छता का संदेश
गोमती मित्र मंडल परिवार ने आजादी की ७५ वीं वर्षगांठ के अवसर पर मनाए जा रहे अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत लोगों को मां गोमती की स्वच्छता निर्मलता व अविरलता के प्रति जागरूक करने के लिए ऐतिहासिक कार्यक्रम करते हुए मां गोमती की मुख्यधारा में तिरंगा फहराया,तिरंगा फहराते हुए संरक्षक रतन कसौधन व प्रदेश अध्यक्ष रूद्र प्रताप सिंह मदन ने गोमती मित्रों को संकल्प दिलाया की हमें आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष को व्यर्थ नहीं जाने देना है बल्कि अपने स्वच्छता के प्रयास को और तेज करते हुए परिवार का विस्तार करना है,मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी ने कहा कि लोगों को मां गोमती के अस्तित्व को बचाने के लिए किए जा रहे प्रयास के बारे में बताते हुए जागरूक करना होगा,कार्यक्रम में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के शुभेन्द्र,मनीष,रुद्र विश्वदीप,तेजस्व पांडेय,बृजेश,ओम,मारूत,मुकेश आदि की विशेष उपस्थिति रही,गोमती मित्रों मुन्ना सोनी,ओम प्रकाश,राजेश पाठक,सेनजीत कसौंधन दाऊ,युवा मंडल अध्यक्ष अजय वर्मा,रामेन्द्र प्रताप सिंह राणा,अजय प्रताप सिंह,सन्त कुमार प्रधान,आलोक तिवारी,धर्मेंद्र वर्मा,रोहित,प्रदीप,डॉ.
कुंवर दिनकर प्रताप सिंह,मिथिलेश पाण्डेय,राधा मौर्य,अन्नपूर्णा शर्मा आदि ने कार्यक्रम में विशेष सहयोग दिया।।
किसान संगठन ने आखिर क्यों कहा कि बच्चों की नही हो पा रही हैं शादी और विदुषी सिंह को सौंपा ज्ञापन, क्या है पूरा माज़रा देखे वीडियो रिपोर्ट।
सनसनीखेज खबरों के लिए kd news up यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब।
किसान संगठन ने विदुषी सिंह को सौंपा ज्ञापन, कहा कि बच्चों की नही हो पा रही हैं शादी।