एसपी सोमेन वर्मा के नेतृत्व में शहर के विभिन्न मार्गों पर तिरंगा यात्रा गई निकाली ।
एसपी के नेतृत्व में शहर में निकली पुलिसकर्मियों की तिरंगा यात्रा
सुल्तानपुर : एसपी सोमेन वर्मा के नेतृत्व में शहर के विभिन्न मार्गों पर तिरंगा यात्रा निकाली गई। क्षेत्राधिकारी नगर राघवेंद्र चतुर्वेदी, नगर कोतवाल राम आशीष उपाध्याय के साथ सभी चौकी के उप निरीक्षक तिरंगा यात्रा में शामिल हुए। जो चौक घंटाघर शाहगंज चौराहे डाकघर चौराहे होते हुए बस स्टेशन के रास्ते आगे के लिए रवाना हुई है। सुबह की पाली में पुलिस लाइन में दौड़ प्रतियोगिता आयोजित हुई । जिसमें दौड़ में अव्वल आने वाले पुलिसकर्मियों की हौसला अफजाई की गई।
आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा के आयोजन के संबंध ध्वज लेकर होमगार्ड विभाग द्वारा निकाली गई बाइक रैली
*आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम एवं हर घर तिरंगा अभियान के तहत लोगों को अपने घरों में तिरंगा ध्वज फहराने के लिए जागरूक करने तथा प्रेरित करने के उद्देश्य से आज दिनांक 12.08.2022 को को0नगर थाना क्षेत्र पंडित राम नरेश त्रिपाठी सभागार में होमगार्ड विभाग द्वारा बाइक रैली का आयोजन किया गया है।* इसमें होमगार्ड विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया गया। *जिलाधिकारी महोदय श्री रवीश गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर श्री सोमेन बर्मा* द्वारा राम नरेश त्रिपाठी सभागार से बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
रैली पंडित राम नरेश त्रिपाठी सभागार से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख मार्ग डीएम तिराहा, बस अड्डा, तिकोनिया पार्क से होकर पंडित राम नरेश त्रिपाठी सभागार में समाप्त हुई। *बाइक रैली के माध्यम से समस्त जनता से देश की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर-घर तिरंगा अभियान में अपने-अपने घर पर तिरंगा फहराने एवं हर घर तिरंगा अभियान को पूर्णरूपेण सफल बनाने की अपील की।* इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर, पुलिस उपाधीक्षक होमगार्ड विभाग एवं पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
मीडिया सेल
सुलतानपुर पुलिस
पूजा करा रहे पुरोहित की बाइक उड़ा ले गए चोर
अपनेपन का अहसास कराने के लिए छात्राओं ने थाली में रोली टीका और रक्षा सूत्र रख कर पहुँची थाने।
सनसनीखेज खबरों के लिए kd news up यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब।
अपनेपन का अहसास कराने के लिए छात्राओं ने थाली में रोली टीका और रक्षा सूत्र रख कर पहुँची थाने।