जिन क्षेत्रों में बिजली की हानियां मिलेगी, चाहे वह विभागीय हो या उपभोक्ता, होगी सख्त से सख्त कार्यवाही-राकेश प्रसाद।

0 342

- Advertisement -

सुल्तानपुर जनपद में अधिक्षण अभियंता विद्दुत वितरण मंडल का पदभार अभी जल्द में संभाले मथुरा से आये राकेश प्रसाद से के.डी न्यूज़ यूपी के संवाददाता से मुलाकात हुई।

- Advertisement -


जिन क्षेत्रों में बिजली की हानियां मिली चाहे वह विभागीय हो या उपभोक्ता होगी सख्त कार्यवाही-राकेश प्रसाद।

बातचीत करते हुए बताया कि
वर्तमान में इस पद पदोन्नति पर आये हैं,इससे पहले ट्रांसमिशन 400kb उपकेंद्र मथुरा में काम किया है,पूरी नौकरी लगभग 25 वर्ष ट्रांसमिशन हायर बोल्टेज पर किया है, पहले प्रमोशन के तौर पर यहाँ पदभार संभाला है।राकेश प्रसाद ने आगे बताया कि यहाँ लाइन में हानियां आ रही हैं उसमे जनता से सहयोग चाहते हैं जिससे जनपद के गांवों कस्बो में विद्दुत सुचारू रूप से चल सके।अधिक्षण अभियंता राकेश प्रसाद ने आगे बताया कि जो मुझे यहाँ से जानकारी मिली है वह यहाँ दो तीन समस्याए मूलरूप से है,नम्बर एक गांवों, कस्बों में विजिली आती हैं लेकिन बोल्टेज सही नही रहता। दूसरा है ब्रेकडाउन ज्यादा है।जिसकी वजह से जो यहां जो 17,18 घंटे ग्रामीण क्षेत्र की विद्दुत सप्लाई हैं वह हम नही दे पा रहे हैं।तीसरी बड़ी समस्या में यहां लाइन बहुत ज्यादा है। हम उन क्षेत्रों की पहचान करेंगे और जिन क्षेत्रो में लाईन हानि पाई जाएगी वहां सख्त कार्यवाही की जाएगी फिर चाहे वह विभागीय संविदा कर्मचारी हो या उपभोक्ता उस पर नियमानुसार सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।

दरोगा जी हो गए ठगी का शिकार,एक दो लाख नही इग्यारह लाख के ऊपर कर दिया पार,देखे क्या है पूरा मामला।

सनसनीखेज खबरों के लिए kd news up चैनल करें सब्सक्राइब।


दरोगा जी हो गए ठगी का शिकार,एक दो लाख नही इग्यारह लाख के ऊपर कर दिया पार।