भूमिका गुप्ता को 500 में से 499 नंबर मिले,प्रिंसिपल ने कहा गर्व की बात।

0 210

- Advertisement -

स्कूल के प्रिंसिपल का कहना है कि यह हमारे लिए गर्व की बात है,

बुलंदशहर डीपीएस के 100 फीसदी बच्चे पास हो गए हैं

- Advertisement -

भूमिका गुप्ता को 500 में से 499 नंबर मिले
अपनी कामयाबी पर तान्या सिंह, भूमिका गुप्ता और सौम्या नामदेव काफी खुश हैं. बुलंदशहर डीपीएस के करीब 250 बच्चों ने 12वीं की परीक्षा दी थी. स्कूल के 100 फीसदी बच्चे पास हो गए हैं. स्कूल के प्रिंसिपल का कहना है कि यह हमारे लिए गर्व की बात है, हमारे सभी बच्चे पास हो गए हैं और हमारे स्कूल से ऑल इंडिया टॉपर निकली है।

ग्राम पंचायत सहायकों ने डीपीआरओ से की शिकायत कि बाहर से आ के लगा देते डोंगल,क्या है आखिर मामला देखे वीडियो रिपोर्ट।

सनसनीखेज ख़बरों के लिए kd news up यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब।


ग्राम पंचायत सहायकों ने डीपीआरओ से की शिकायत कि आ के लगा देते डोंगल,क्या है आखिर मामला देखे वीडियो रिपोर्ट।