जेल में बंद एक कैदी ने आखिर क्यों लगाई फांसी,क्या थी बात,देखे पूरी रिपोर्ट।

0 722

- Advertisement -

सुल्तानपुर में बीती रात जिला जेल में बन्द एक कैदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची मजिस्ट्रेट ने शव को अपने सामने पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिये शव भिजवा दिया है। साथ ही अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

- Advertisement -


जेल में बंद एक कैदी ने आखिर क्यों लगाई फांसी,देखे पूरी रिपोर्ट।

वीओ- दरअसल ये मामला है नगर के अमहट स्थित जिला जेल का। इसी जेल में नगर के खैराबाद मोहल्ले के रहने वाला इरसाद बीते 3 जुलाई को आर्म्स एक्ट के पुराने मामले में जेल भेज दिया गया था। परिजन उसकी जमानत में जुटे हुये थे, परिजनों की माने तो इरशाद की जमानत भी हो गई थी और आज रिहाई भी होनी थी, लेकिन बीती रात जिला जेल के दो सिपाही इनके घर पहुंचे और बताया कि इरशाद की मौत हो गई है। इरशाद की मौत की जानकारी लगते ही परिजनो के होश उड़ गए, परिजनों की माने तो जब वे मौके पर पहुचे इरशाद के कई जगह चोट लगी हुई थी, लिहाजा आशंका व्यक्त की जा रही है कि उसकी पिटाई भी की गई है।

बाइट- मो सिराज- मृतक का भाई।

काफी जद्दोजहद के बाद फ़ार्मेसी छात्र छात्राओं का शुरू हुआ एग्जाम, बैक पेपर को लेकर मामला अधर में लटका।

सनसनीखेज खबरों के लिए kd news up यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब।


काफी जद्दोजहद के बाद फ़ार्मेसी छात्र छात्राओं का शुरू हुआ एग्जाम।