डीएम सीडीओ ने कस्तूरबागाँधी आवासीय बालिका विद्यालय कूरेभार का किया निरीक्षण।

0 120

- Advertisement -

डिजिटल ब्लैकबोर्ड पर वाई-फाई के जरिए पढ़ाए जाएंगे बच्चे डीएम ने व्यवस्था के लिए दिए आदेश

       सुलतानपुर 29 जून/जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स द्वारा बुधवार को कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय कूरेभार का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कुल 07 शिक्षिकाओं में 06 उपस्थित पाये गये तथा एक शिक्षिका के अवकाश पर होने की जानकारी प्राप्त हुई। उन्होंने विद्यालय में रह रहीं बालिकाओं से उनके पढ़ाई के विषय में पूँछा तथा बच्चों के गणितीय ज्ञान को जॉचा परखा गया। उन्होंने बच्चों से बीजगणित के प्रश्न किये तथा उसे कापी पर हल करके दिखाने को कहा, जो बच्चों द्वारा हल नहीं कर पाने पर सम्बन्धित को निर्देशित करते हुए कहा कि गणित के पठन-पाठन पर जोर दिया जाय। उन्होंने रसोई घर में जाकर बच्चों के लिये बनाये जा रहे भोजन आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने वार्डन को प्रतिदिन मेन्यू के अनुसार भोजन देने के निर्देश दिये। 
      जिलाधिकारी द्वारा स्मार्ट क्लास के अन्तर्गत डिजिटल ब्लैकबोर्ड के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी तथा सम्बन्धित द्वारा बताया गया कि वाई-फाई/नेट न होने के कारण डिजिटल ब्लैकबोर्ड का प्रयोग नहीं हो पा रहा है। जिलाधिकारी ने इस सन्दर्भ में कहा कि पेनड्राइव कोर्स के माध्यम से डिजिटल ब्लैकबोर्ड का प्रयोग अभी किया जाय तथा सम्बन्धित को निर्देशित किया कि नेट की सुविधा उपलब्ध कराई जाय। उन्होंने सम्बन्धित को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी बच्चों का हेल्थ कार्ड बनवा लें। तत्पश्चात जूनियर हाईस्कूल में कस्तूरबा गाँधी आवासीय भवन की जमीन का स्थलीय निरीक्षण किया गया। 

- Advertisement -