डिप्टीसीएम का दौरा हो गया बेअसर, जिला अस्पताल में डग्गामार वाहनों से एम्बुलेंस जाम में घंटो जा रही हैं फंस,फिर भी सीएमएस को लगता है ऑल इज बेल।

0 197

- Advertisement -

डिप्टीसीएम का दौरा बेअसर, जिला अस्पताल में लगा रहता है जाम,फिर भी सीएमएस को लगता है ऑल इज बेल।

- Advertisement -


डिप्टीसीएम का दौरा हुआ बेअसर, जिलाअस्पताल में लगा रहता है जाम,फिर भी सीएमएस को लगता है ऑल इज बेल।

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के आकस्मिक निरीक्षण का जनपद सुल्तानपुर के जिला अस्पताल में कोई भी असर नही दिखाई दे रहा है,अस्पताल परिसर में प्राइवेट वाहनों के कब्जे होने के चलते परिसर में जाम बना रहता है,
मरीजों को लेकर जाने आकस्मिक सेवा की एम्बुलेंस 102,108 जिला अस्पताल परिसर में अकसर जाम में फंसी नज़र आती है ,जबकि मुख्य चिकित्सा अधीक्षक का कहना है कि अस्पताल में पूरी व्यवस्था चाक चौबंद हैं सरकारी दवाइयों से लेकर डॉक्टर पूरी तरीके से मुस्तैद हैं।डिप्टी सीएम के निर्देशों का अक्षरत पालन किया जा रहा है।

वही सरकारी दवाइयों के बारे ने जब सीएमएस से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि दवाइयों की कोई भी कमी नही है साफ सफाई की व्यवस्था ठीक है कुछ संसाधनों की लिखा पढ़ी की गई हैं जल्द ही उपलब्ध हो जाएगी।

जब सीधे प्रसारण में ग्रामीण महिला ने सीएमयोगी को कहा महराज जी राम राम,सभी लोगो ने लगाये हंसी के ठहाके।क्या जबाब दिए योगी,देखे रिपोर्ट।

सनसनीखेज खबरों के लिए kd news up यूट्यूब चैनल को करें सब्सक्राइब।


जब सीधे प्रसारण में ग्रामीण महिला ने सीएमयोगी को कहा महराज जी राम राम,सब ठीक अहइ।