सुल्तानपुर-पूर्व जि.पं. अध्यक्ष ओपी चौधरी द्वारा प्रस्तावित सड़कें स्वीकृति

0 388

- Advertisement -

पूर्व जि.पं. अध्यक्ष ओपी चौधरी द्वारा प्रस्तावित सड़कें स्वीकृति
जयसिंहपुर,सुल्तानपुर। ओ.पी. चौधरी सदस्य जिला योजना समिति जिला पंचायत सुल्तानपुर द्वारा अपने जिला पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत कान्हापुर-चंदनपुर संपर्क मार्ग,लबदेहा-अठैसी संपर्क मार्ग बरौंसा में बहुरहा का पूरा संपर्क मार्ग और चनरहा गांव से दौलतपुर संपर्क मार्ग बनाने के लिए लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड को प्रस्ताव दिया गया था जो शासन से स्वीकृत होकर निर्माण प्रक्रिया में आ गया है। इन संपर्क मार्गों के बन जाने से गांव वासियों को आने जाने में बहुत ही सुविधा होगी। जिला पंचायत सदस्य ओ.पी.चौधरी के इस सार्थक प्रयास की क्षेत्रीय लोगों द्वारा काफी सराहना की जा रही है।

ब्लाक प्रमुख मोनू सिंह पर हुआ मुकदमा दर्ज, समर्थकों का मानना हो रहे हैं राजनीति का शिकार,देखे क्या है जबरदस्त स्टोरी।

- Advertisement -