#सुल्तानपुर-#हिंदूयुवावाहनी जिलाउपाध्यक्ष ने #विवादास्पदबयान के #वायरलवीडियो पर कहा कि #मेराबयान कुछभी गलत नही।

0 733

- Advertisement -

विधानसभा चुनाव आते ही सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। हाल ये है कि वोट बैंक के चक्कर मे ये नेता कुछ भी बोलते नजर आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सुलतानपुर में देखने को मिला जहां सुलतानपुर में हिंदू युवा वाहिनी के जिला उपाध्यक्ष को सभा के दौरान भड़काऊ भाषण देने मंहगा पड़ गया। पुलिस ने जिलाउपाध्यक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।इस पूरे मामले पर जब के.डी न्यूज़ ने जिलाउपाध्यक्ष से मिल कर जानने की कोशिश की की चुनाव के दौरान इस तरह की भाषा का इस्तेमाल क्यों किया जाता है तो आप खुद सुने की वह क्या जबाब दे रहे हैं।

- Advertisement -


सुल्तानपुर-हिंदू युवा वाहनी जिलाउपाध्यक्ष के हुए वीडियोवायरल पर कहा कि मेरा बयान कुछ भी नही है गलत।

दरअसल ये मामला है सदर जयसिंहपुर विधानसभा के जफराबाद गांव। इसी गांव में बुधवार को भाजपा समर्थित निषाद पार्टी के समर्थन में जनसभा हो रही थी। इस दौरान पार्टी के प्रत्याशी राज प्रसाद उपाध्याय भी वहां मौजूद थे। सभा को संबोधित करने के लिये जैसे ही माइक हिन्दू युवा वाहिनी के जिला उपाध्यक्ष प्रांजल सिंह को सौंपा गया वैसे ही इन्होंने भड़काऊ भाषण देने शुरू कर दिया। धर्म विशेष के खिलाफ टिप्पड़ी करने का वीडियो वायरल होते ही हड़कम्प मच गया। आनन फानन गोसाईंगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही में जुट गई है।

#सुल्तानपुर-बेटी #पलकसिंह ने #संभालीपिता की #चुनावीकमान,#कोरोनाकाल में लोगों की मदद के दौरान #चर्चा में आयी थी पलक।

अपडेट ख़बरों के लिए kdnews12 यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब।


सुल्तानपुर-बेटी पलक सिंह ने संभाली पिता की चुनावी कमान।