#सुल्तानपुर-#पुलिसडायरीसे,#जनपद में हुई #कार्यवाही की #देखेरिपोर्ट।

0 210

- Advertisement -

प्रेस-नोट संख्या- 424
जनपद-सुलतानपुर
दिनांक-01.01.2022

- Advertisement -


#नववर्ष2022 के #पावनबेला पर #जनपद के #संभ्रांतलोगों द्वारा KDNEWS के माध्यम से दिया #बधाईसंदेश।

पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर डॉ0 विपिन कुमार मिश्र द्वारा अपराध अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में अवैध असलहे/ मादक पदार्थ/वांछित/वारण्टी अभियुक्तो के विरुद्ध की गयी कार्यवाही

थाना लम्भुआ

थाना लम्भुआ पुलिस टीम द्वारा 01नफर अभियुक्त नीरज वर्मा पुत्र सुरेश वर्मा नि0 शिवगढ थाना लम्भुआ जनपद सुलतानपुर उम्र करीब 19 वर्ष को मुखबिर खास की सूचना पर एक अदद तमंचा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के मुखबिर खास साथ गिरफ्तार किया गया। जिसके विरूद्ध थाना लम्भुआ पर मु0अ0सं0 0001/2022 धारा 9/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1.उ0नि0 शैलेन्द्रमणि द्विवेदी
2.का0 कमला यादव
3.का0 विकास कुमार
4.हे0का0 जयन्त कुमार

थाना हलियापुर

थाना हलियापुर पुलिस टीम द्वारा 02 नफर वांरण्टी अभियुक्तगण 1- अनिल कुमार पुत्र स्वामी प्रसाद 2- विक्रांत सिंह पुत्र अनिल कुमार सिंह निवासीगण डोभियारा थाना हलियापुर को गिरफ्तार किया गया।

थाना कुडवार
थाना कुडवार पुलिस टीम द्वारा 01 नफर अभियुक्तगण 1. अभियुक्त रंजीत गौतम पुत्र झिंगुरी प्रसाद नि0 अगई थाना धनपतगंज जनपद सुलतानपुर उम्र 26 वर्ष को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 001/22 धारा 60 EX Act पंजीकृत किया गया ।

थाना कुडवार

थाना कुडवार पुलिस टीम द्वारा 01 नफर वांरटी अभियुक्त श्रीनाथ पुत्र हरिश्चन्द्र नि0 बचानपुर थाना कुडवार जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया।

थाना बल्दीराय

थाना बल्दीराय पुलिस टीम द्वारा एक नफर अभि0 (1) प्रेमनरायन उर्फ पिन्टू फास्टर पुत्र भवानी प्रसाद निवासी रामनगर थाना बल्दीराय सुलतानपुर उम्र करीब 36 वर्ष सम्बंधित मु0अ0सं0 01/22 धारा 3/25 ARMS ACT में गिरफ्तार कर अभि0 के कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कार0 315 बोर बरामद कर विधिक कार्यवाही के पश्चात माननीय न्यायालय भेजा गया।

थाना गोसाइगंज
थाना गोसाइगंज पुलिस टीम द्वारा 01 नफर अभियुक्त नाम मोहम्मद लल्लन उर्फ ननकू पुत्र स्वर्गीय मुंशी निवासी मगनगंज थाना गोसाईगंज जनपद सुल्तानपुर को एक अदद देसी तमंचा .315 बोर तथा एक अदद .315 बोर जिंदा कारतूस बरामद कर जिस संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 02/2022 धारा 3/5a/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम तथा मु0अ0सं0 3/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया ।

  • बरामदगी *
  1. एक अदद बछड़ा
  2. एक अदद देसी तमंचा .315 बोर व एक अदद जिंदा कारतूस .315 बोर
  • गिरफ्तारी टीम*
    1.उप निरीक्षक प्रशांत शर्मा
  1. उप निरीक्षक बबलू जायसवाल
    3.हे0का0 वीरेंद्र मिश्र
  2. हेड कांस्टेबल विजेंद्र सिंह
    5.कांस्टेबल सचिन ढाका
    6.का0 विकाश यादव
    7.का0 प्रशांत देवल
    8.का0 प्रीतम सिंह

थाना चाँदा
थाना चाँदा पुलिस टीम द्वारा एक नफर अभियुक्त मुन्ना उरांव पुत्र कर्मा उरांव निवासी तोतो थाना भंडारा जनपद लोहरदगा राज्य झारखंड को गिरफ्तार किया गया जिस के पास से 10 लीटर अवैध देसी कशी शराब बरामद कर जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 01/2022 धारा 60 अवकारी अधि0 पंजीकृत किया गया।

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना कूरेभार से 01, थाना बन्धुआकला से 01, थाना दोस्तपुर से 01, थाना कादीपुर से 02, थाना लम्भुआ से 06 कुल 11 व्यक्तियों का शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी जनपद सुलतानपुर द्वारा सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील सदर में जनता की समस्याएं सुनी गयी

आज दिनांक 01.01.2022 को सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी जनपद सुलतानपुर द्वारा तहसील सदर पंहुचकर जनता की समस्याओं को सुना गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस पर उपस्थित सभी राजस्व अधिकारी/कर्मचारीगण तथा पुलिस के अधिकारी/कर्मचारीगण को क्षेत्र से आने वाली जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान करने एवं उनसे अच्छा व्यवहार करने हेतु दिशा निर्देश दिया ।

*मीडिया सेल*

सुलतानपुर पुलिस

#सुल्तानपुरजनपद के #इतिहास में #पहलीबार #सम्पूर्णसमाधानदिवस में दो #आईएएस और #पुलिसउपमहानिरीक्षक #मौजूद रह कर #फरियादियों की सुनी #फरियाद।