#सुल्तानपुर-#डीएम #एसपी ने किया #जेल का #औचकनिरीक्षण, साथ ही #रोडवेजबसस्टाप पर #मास्क व #सोशलडिस्टेंसिंग को लेकर #कियाजागरूक।

0 194

- Advertisement -

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने रोडवेज बस स्टाप पर मास्क व सोशल डिस्टेनिं्सग के प्रति किया जन सामान्य को जागरूक।

    सुलतानपुर 03 जनवरी/वैश्विक महामारी कोविड-19 के तीसरे वैरिएंट ओमीक्रोन के बढ़ते संक्रमण के    दृष्टिगत जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व पुलिस अधीक्षक/पुलिस उपमहानिरीक्षक डाॅ0 विपिन कुमार मिश्रा ने जनपद वासियों को सुरक्षित रखने के लिये शहर के रोडवेज बस स्टाप पर आने-जाने वाले व्यक्तियों को मास्क लगाने व सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करने हेतु जागरूक किया गया। 

जिलाधिकारी द्वारा बिना मास्क के सड़को पर आने-जाने वाले व्यक्तियों के खिलाफ चालान करने का निर्देश सम्बन्धित को दिया। अधिकारी द्वेय संयुक्त रूप से जनपद में नाइट कफ्र्यू का पूर्णतयः अनुपालन करने की भी अपील जन सामान्य से की। उन्होंने नाइट कफ्र्यू का पालन करते हुए मास्क, सोशल डिस्टेनिं्सग एवं सेनेटाइजर का प्रयोग अवश्य करें, जिससे कोविड-19 के तीसरे वैरिएंट ओमीक्रोन के बढ़ते हुए संक्रमण से बचा जा सके।

#सुल्तानपुर-#पीएमनरेंद्रमोदी के #पूर्वांचलएक्सप्रेसवे पर हुए #कार्यक्रम के दौरान #कालाझंडादिखाने वाली #रीतायादव को #मारीगईगोली।

- Advertisement -

आज दिनांक 03.01.2022 को पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी जनपद सुलतानपुर द्वारा जिला जेल सुलतानपुर का औचक निरीक्षण किया । जिला जेल का निरीक्षण कर बैरकों में जाकर वहां की स्थितियों का जायजा लिया गया । निरीक्षण के दौरान कई बैरकों की तलाशी ली गई और स्थापित कार्यालयों /आवासों का निरीक्षण कर स्वच्छता के सम्बन्ध में भी सम्बन्धित को निर्देशित किया गया । कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने, मास्क व सैनिटाइजर का प्रयोग करने एवं सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के बारे में बताया गया । जेल के अंदर कोई भी प्रतिबंधित सामग्री ना जाए इसके लिए संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। साथ ही जिला कारागार में आने वाले प्रत्येक नये कैदियों का जेल चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाए तथा उनके सैम्पल भी जांच हेतु अवश्य भेजे जाये, संबंधित अधिकारी/कर्मचारीगण को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

मीडिया सेल
सुलतानपुर पुलिस

आज दिनांक 03.01.2022 को पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी जनपद सुलतानपुर द्वारा पैदल गस्त कर कानून व्यवस्था व सामाजिक दूरी का जायजा लिया गया । जनपद सुलतानपुर शहर के रोडवेज बस अड्डा क्षेत्रों में भ्रमणशील रहकर भारी पुलिस बल के साथ पैदल गश्त किया गया । समस्त आमजनमानस से मास्क लगाने व सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने की हिदायत दी गई। आने-जाने वाले संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों को चेक किया गया व जरुरत मंद गरीब एवं असहाय व्यक्तियों को मास्क वितरण कर कोरोना से बचाव हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए । महोदय द्वारा सुलतानपुर शहर के व्यापारियों को मास्क लगाने व सोशल डिस्टेसिंग के साथ अपनी दुकान पर व्यापार करने के लिए कहा गया ।

मीडिया सेल
सुलतानपुर पुलिस