#सुल्तानपुर-#समाजसेवी व #नवनिर्वाचितप्रधान #सोनूसिंह ने #जरूरमंदो को #बांटाकम्बल।

0 285

- Advertisement -

कूरेभार सुल्तानपुर

सेउर चमुरखा गांव के समाजसेवी व नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान सूर्यप्रकाश “सोनू सिंह”ने लगभग हजारो वुजुर्गो,जरूरत मन्दों,असहायों, को बांटा कम्बल।

- Advertisement -

कोविड प्रोटोकाल का अनुपालन करते हुए लोगों को कंबल प्रदान किया।

मास्क का वितरण करते हुए लोगों से कोविड टीका लगवाने के साथ साथ कोरोना महामारी से बचाव के प्रति जागरूक भी किया।

बिगत कई वर्षों की भांति इस वर्ष भी कूरेभार विकास खंड के सेउर चमुरखा गांव के समाजसेवी व नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान सूर्यप्रकाश “सोनू सिंह”ने लगभग हजारो वुजुर्गो,जरूरत मन्दों,असहायों,गरीबो को भीषण ठंड को देखते हुए कंबल का वितरण किया।शनिवार की सुबह सोनू सिंह के निज निवास पर आयोजित कार्यक्रम में कोविड प्रोटोकाल का अनुपालन करते हुए लोगों को कंबल प्रदान किया गया।इस दौरान सोनू सिंह ने लोगों से कहा कि समाजसेवा ही मेरी पहली प्राथमिकता है।उन्होंने मास्क का वितरण करते हुए लोगों से कोविड टीका लगवाने के साथ साथ कोरोना महामारी से बचाव के प्रति जागरूक भी किया।

इस मौके पर प्रधान सोनू सिंह ने अतिथितियों का माल्यार्पण कर सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।इस दौरान बम बहादुर,राज कुमार सिंह, विनोद कुमार पांडये,आफताब खां, जंबूर खां, राम हेत पाल, राम बहादुर सिंह,छोटेलाल मौर्य, शशी श्रीवास्तव,ठाकुर प्रसाद यादव,राम तेज चौहान,रमा शंकर पांडये,अरुण दूबे सहित कई लोग मौजूद रहे।

#सुल्तानपुर-#परमबीरचक्रविजेता #वीरअब्दुलहमीद के #ड्राइबर अभी #जिंदाहै ?,कैसे #पाकिस्तानीटैंको को एक एक कर किया #नेस्तनाबूद, सुने उन्हीं की #जुबानी।

अपडेट खबर व चर्चित कार्यक्रम हाल क्या है दिलों का..(चुनावी चर्चा) देखने के लिए अभी kdnews12 यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब।


#वीरअब्दुलहमीद के #ड्राइवर अभी जिंदा है ?,सुने उनकी #जुबानी #भारतपाक के #जंग की #कहानी।(#इंटब्यू) #सुल्तानपुर।