#सुल्तानपुर-#वेदवेदांगविद्यापीठ में #मनायागया #स्वामीश्रद्धानंद का #बलिदानदिवस

0 284

- Advertisement -

वेद वेदांग विद्यापीठ में मनाया गया स्वामी श्रद्धानंद का बलिदान दिवस
मेधावियों का हुआ सम्मान

सुलतानपुर ०२जनवरी। शनिवार को धनपतगंज के वेद वेदांग विद्यापीठ गुरुकुल आश्रम में स्वामी श्रद्धानंद जी का बलिदान दिवस मनाया गया।बच्चों के मध्य सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में सफल मेधावियों को पुरस्कृत कर उन्हें सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में सामूहिक सहभोज का भी आयोजन किया गया। विकासखंड धनपतगंज के सुप्रसिद्ध गुरुकुल आश्रम वेद वेदांग विद्यापीठ परिसर में आर्य कुमार सभा के तहत स्वामी श्रद्धानंद स्मारक सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार राशि प्रदान किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ वरिष्ठ समाजसेवी रीता सिंह और विशिष्ट अतिथि ब्राह्मण परिषद सभा के जिलाध्यक्ष सुश्री ज्योति पांडेय ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। मौजूद लोगों ने महर्षि दयानंद जी के बताए गए सदमार्ग पर चलने का संकल्प लिया।गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय हरिद्वार के संस्थापक स्वामी श्रद्धानंद जी के बलिदान दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम में गुरुकुल विद्यापीठ के संस्थापक आचार्य शिवदत्त पांडेय ने स्वमी जी का जीवन वृत्त प्रस्तुत किया। श्री पांडेय ने विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वामी जी ने ऊंच-नीच जाति-पात, रंग-भेद से ऊपर उठकर समाज निर्माण की संकल्पना की थी। उन्होंने स्वामी जी के विचारों को अपने जीवन में उतारने का आह्वान किया।विशिष्ट अतिथि और ब्राह्मण परिषद सभा के अध्यक्ष सुश्री ज्योति पांडेय ने समाज में फैली विसंगतियों,कुरीतियों एवं भेदभाव को दूर करने के लिए वैदिक शिक्षा की ओर उन्मुख होने का आह्वान किया।वरिष्ठ पत्रकार व यू.पी.जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के जिला महामंत्री इंद्र नारायण तिवारी ने कहा कि सँस्कार युक्त शिक्षा के लिए हमे वैदिक एवं गुरुकुल परम्परा को बढ़ावा देने में दिलचस्पी लेना होगा।कार्यक्रम को सरस्वती शिशु विद्या मंदिर मझवारा के प्राचार्य अयोध्या प्रसाद मिश्र,डॉ. सोनू यादव,समाजसेवी रामेश्वर प्रसाद मिश्र,तारा कंप्यूटर संस्थान की संचालिका श्रीमती नंदिनी सिंह ने भी संबोधित किया।इस अवसर पर गुरुकुल विद्यापीठ के वेद पाठी ब्रह्मचारी,पत्रकार रामकृष्ण पांडेय,आचार्य गण एवं अभिभावक मौजूद रहे। संचालन आकाश पांडे ने किया।

- Advertisement -

#सुल्तानपुर- #श्रुतिओझा का #आईएएस में हुआ #चयन।