#सुल्तानपुर-#कैबिनेटमंत्री #स्वामीप्रसादमौर्य को #बधाई देने #पहुंचेसमर्थक।
कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य को बधाई देने पहुंचे समर्थक
लखनऊ स्थित आवास पर मनाया गया 67वां जन्मदिन
लखनऊ/सुल्तानपुर। उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री (श्रम एवं सेवायोजन समन्वय विभाग)स्वामी प्रसाद मौर्य का आज लखनऊ में जन्मदिन मनाया जा रहा है ।उन्होंने निशक्त और जरूरतमंदों को कंबल बांटकर अपने 67 वें जन्मदिन पर सुबह से ही समर्थकों के साथ शुभकामनाएं स्वीकारी ।
सुल्तानपुर से इसी क्रम में उनके खास रहे लोकतंत्र सेनानी स्वर्गीय रामदुलार मौर्य के पौत्र आशीष कुमार मौर्य के नेतृत्व में दर्जनों समर्थकों सहित पहुंच कर उन्हें गुलदस्ता भेंट कर जन्मदिन की शुभकामनाएं देकर उन्हें स्वस्थ जीवन की मंगल कामना की ।इस मौके पर प्रतीक कुमार मौर्य, सुनील कुमार मौर्य, सतीश कुमार मौर्य ,संजय कुमार यादव, रमेश कुमार मौर्य, रोहित कुमार मौर्य, दिलीप सोनी, सुरेश कुमार मौर्य, कृष्णा मौर्य, सौरभ मौर्य, अरविंद कुमार मौर्य, हनुमान प्रसाद, छेदीलाल ,विद्या भूषण मिश्रा, ज्वाला प्रसाद मिश्र, योगेंद्र प्रताप मौर्य , सत्य प्रकाश वर्मा आदि दर्जनों समर्थकों सहित मौजूद रहे।
#सुल्तानपुर-#वेदवेदांगविद्यापीठ में #मनायागया #स्वामीश्रद्धानंद का #बलिदानदिवस।