#सुल्तानपुर-#केडीन्यूज़ की #खबरकाहुआअसर,खुले #निजीगौशाला की #जाँच के #आदेश,#समाजसेवी #अमरसिंह ने #गौवंशो के लिए #बोरे व #चारा का किया #इंज़माम।

0 364

- Advertisement -

कूरेभार/सुल्तानपुर-इरुलराघवपुर ग्रामपंचायत के समाजसेवी प्रधान प्रतिनिधि अमर सिंह के साथ पहुंचे सलीमपुर ग्रेट के प्रधानप्रतिनिधि मनोज सिंह ने भी गौवंशो की सेवा के लिए बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया

सुल्तानपुर- मंगलवार को केडी न्यूज़ ने “खुले में बने निजीगौशाला में इस ठंड से कई गौवंशो की हो रही हैं मौत, नामक शीर्षक से खबर चलाई उस खबर का असर यह रहा इस मामले को लेकर सीडीओ अतुल वत्स द्वारा जांच के आदेश दिये गए हैं और इस खबर से क्षेत्र के कई समाजसेवी गौवंशो के चारे और गर्म बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।इसी कड़ी में इरुल ग्रामपंचायत के समाजसेवी व प्रधानप्रतिनिधि अमर सिंह और सलीमपुर ग्रेट के प्रधानप्रतिनिधि मनोज सिंह ने स्वंय गौवंशो के लिए बोरे व चारे का इंतजाम किया।
कूरेभार थाना क्षेत्र मुसहर नचना ग्राम सभा के पटखौली ग्राम में लगभग एक साल से खुले निजीगौशालाओं में सैकड़ों गोवंश बँधे हैं और इस कड़ाके की ठंड से मौत भी हो रही हैं।

- Advertisement -

इरुलराघवपुर ग्रामपंचायत के समाजसेवी प्रधान प्रतिनिधि अमर सिंह के साथ पहुंचे सलीमपुर ग्रेट के प्रधानप्रतिनिधि मनोज सिंह ने भी गौवंशो की सेवा के लिए बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया,आज गोवंशओं के लिए चारा और ठंड दूर करने के लिए उनको बोरे का इंजमाम किया जिससे इस ठंड में उनको राहत मिल सके। केडी न्यूज़ के खबर का असर यह रहा कि समाज के कई लोग गौवंशो की सुरक्षा व चारा खाना पानी के लिए पहुंच रहे हैं।


इस पूरी खबर की जानकारी के लिए नीचे दिए लिंक को खोलकर वीडियो रिपोर्ट की विस्तृत जानकारी देखें।

#सुल्तानपुर-खुले में बंधे है #सैकड़ोंगौवंश,हो रही हैं मौत?,#प्रकरण के मिलते ही #सीडीओअतुलवत्स ने दिए #जांचकेआदेश।

अपडेट खबरो के लिए kdnews12 यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब।


#सुल्तानपुर-खुले में बने #निजीगौशाला में इस ठंड में कई #गौवंशो की हो रही हैं मौत,#सीडीओअतुलवत्स ने दिए #जांचकेआदेश