#सुल्तानपुर-#पुलिसडायरीसे,#जनपद में हुई #कार्यवाही की देखे #रिपोर्ट।

0 160

- Advertisement -

प्रेस-नोट संख्या-004
जनपद-सुलतानपुर
दिनांक-06.01.2022

पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर डॉ0 विपिन कुमार मिश्र द्वारा अपराध अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में मादक पदार्थ/वांछित/वारण्टी अभियुक्तो के विरुद्ध की गयी कार्यवाही-

- Advertisement -

थाना कुड़वार

थाना कुडवार पुलिस टीम द्वारा 02 नफर अभियुक्तगण 1. राकेश पुत्र स्व0 भगाने निवासी मीर का पुरवा थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर उम्र करीब 35 वर्ष 2. विदेशी पुत्र बदरी निवासी मीर का पुरवा थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर उम्र करीब 52 वर्ष को मुखबिर की सूचना पर ग्राम डडिवा पुल के पास से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण के कब्जे से 10 – 10 लीटर कुल 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया गया । जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर क्रमशः मु0अ0सं0 12/22 धारा 60 EX Act व मु0अ0सं0 13/22 धारा 60 EX Act पंजीकृत किया गया ।

थाना कुड़वार
थाना कुडवार पुलिस टीम द्वारा 01 नफर अभियुक्त जोगी पुत्र स्व0 गयादीन निवासी मीर का पुरवा थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर को मुखबिर की सूचना पर ग्राम मीर का पुरवा थाना कुड़वार से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे से 08 ली0 अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद किया गया । जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर क्रमशः मु0अ0सं0 14/22 धारा 60(2) EX Act पंजीकृत किया गया है ।

*थाना कूरेभार *
थाना कूरेभार पुलिस टीम द्वारा 01 नफर अभियुक्त 1. राम मूरत तिवारी पुत्र शारदा प्रसाद तिवारी निवासी ग्राम पटना मनीपुर थाना कूरेभार जनपद सुलतानपुर मु0अ0सं 03/2022 धारा 60 Ex Act घटनास्थल ककरहवाँ तिराहे से करीब 50 कदम की दूरी पर क्रेशर के पास मनीपुर पटना जाने वाले रास्ते पर थाना कूरेभार जनपद सुलतानपुर से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना चाँदा से 06 थाना को0नगर से 02 थाना मोतिगरपुर से 05,थाना दोस्तपुर से 12, थाना अखण्डनगर से 02 कुल 27 व्यक्तियों का शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

#सुल्तानपुर-#पूर्वांचलएक्सप्रेसवे पर #बड़ाहादसा। #अनियंत्रितस्कोर्पियो #डिवाइडर से #टकराई।