#सुल्तानपुर-#डीएम #सीडीओ द्वारा #कोविडकमाण्डसेन्टर, #मतदानप्रशिक्षण के साथ #धानक्रयकेंद्र का किया गया #निरीक्षण

0 421

- Advertisement -

जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा एकीकृत कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर का किया गया निरीक्षण/बैठक।

    सुलतानपुर 11 जनवरी/ जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स द्वारा कलेक्ट्रेेट परिसर में निर्मित एकीकृत कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर का निरीक्षण/बैठक किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि कमाण्ड सेन्टर में कोरोना संक्रमित एवं टीकाकरण कराने वाले लोगों के सम्बन्ध में प्राप्त होने वाली संख्या की सूची अलग-अलग बनायें और कितने लागों ने प्रथम तथा कितने लोगों ने द्वितीय डोज लगवा लिया है। इसके विवरण की सूची अलग-अलग तैयार करायें तथा कोविड संक्रमित व्यक्तियों तथा टीकाकरण की सूचना दैनिक आधार पर उपलब्ध करायें। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि कोविड कमाण्ड सेन्टर की विद्युत व्यवस्था, दूरभाष/लैंडलाइन, साफ-सफाई, सेनेटाइजेशन आदि व्यवस्था को सुनिश्चित किया जाये। 
        जिलाधिकारी ने कमाण्ड सेन्टर के प्रभारी अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि एल-2 हास्पिटल में लगे सीसीटीवी कैमरे की माॅनीटरिंग कोविड कमाण्ड सेन्टर से किया जाये, ताकि  कोविड संक्रमित मरीजों को किसी भी प्रकार की असुविधा न होने पाये। कोविड कमाण्ड सेन्टर में आने वाले फोन को रजिस्टर में अंकन किया जाये। जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कोविड-19 वैश्विक महामारी को ध्यान में रखते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन प्रभावी ढंग से करें। 

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) मनोज कुमार पाण्डेय सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

👍- जिला निर्वाचन अधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण स्थल केन्द्रीय विद्यालय अमहट का किया गया निरीक्षण।

         सुलतानपुर 11 जनवरी/विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु मतदान कार्मिकों के सामान्य/ईवीएम प्रशिक्षण एवं पोलिंग पार्टी को प्रस्थान कराये जाने के लिये केन्द्रीय विद्यालय अमहट के 25 कक्षों व परिसर को जिला निर्वाचन अधिकारी रवीश गुप्ता द्वारा निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित प्रभारी अधिकारी को निर्वाचन कार्य हेतु सौंपे गये अपने दायित्वों/कार्यों को संवेदनशील होकर समय से व्यवस्थित ढंग से पूर्ण कराये जाने हेतु निर्देशित किया। 

केन्द्रीय विद्यालय अमहट में मतदान कार्मिकों का सामान्य/ईवीएम प्रथम प्रशिक्षण हेतु कुल 25 कक्षों (15 कक्ष ग्राउण्ड फ्लोर व 10 कक्ष प्रथम तल) एवं विद्यालय परिसर को आरक्षित करने तथा एक दिवस पूर्व कमरों को खुला रखने हेतु प्रधानाचार्य केन्द्रीय विद्यालय अमहट सुलतानपुर के0पी0 यादव को निर्देशित किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी द्वारा मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण हेतु पेयजल, शौंचालय, विद्युत, एलईडी सहित अन्य सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने के निर्देश सम्बन्धित को दिये। जिला निर्वाचन अधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कतदान कार्मिकों हेतु स्वयं सहायत समूह द्वारा उत्पादित वस्तुओं के स्टाल लगाये जाने के निर्देश सम्बन्धित को दियेे। जिलाधिकारी द्वारा केन्द्रीय विद्यालय अमहट परिसर को साफ-सुथरा रखने हेतु प्राचार्य के0पी0 यादव की प्रशंसा की।

जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा धान क्रय केन्द्र भदैया द्वितीय, विकास खण्ड भदैयॉ का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।

- Advertisement -

        सुलतानपुर 11 जनवरी/जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स द्वारा संयुक्त रूप से धान क्रय केन्द्र भदैया द्वितीय, विकास खण्ड भदैयॉ का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान किसान अमरजीत यादव के धान की तौल हो रही थी। जिलाधिकारी द्वारा किसान से बातचीत कर जानकारी प्राप्त की गयी। उन्होंने केंद्र पर क्रय संबंधी समस्त अभिलेख, टोकन रजिस्टर आदि का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी द्वारा लक्ष्य के सापेक्ष कम खरीद होने पर सम्बन्धित को निर्देशित करते हुए कहा कि लक्ष्य के अनुरूप धान क्रय करना सुनिश्चित।   

उन्होंने धान क्रय केन्द्र पर आये हुए किसानों से धान विक्रय आदि की जानकारी प्राप्त की और कहा कि आप सब को केन्द्र पर किसी भी प्रकार की असुविधा हो, तो तत्काल मेरे संज्ञान में लाया जाय

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

#यूपीचुनाव2022- #सुल्तानपुर-किसकी आने वाली है #सरकार, क्या #होगामाहौल, देखे #चायकीचुस्की के दौरान हुई मुद्दों पर बहस,सिर्फ #Kdnews12 पर

अपडेट ख़बरों के लिए kdnews12 यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब।


#यूपी2022चुनाव- किसकी आने वाली है #सरकार, क्या #होगामाहौल, देखे #चायकीचुस्की के दौरान हुई मुद्दों पर बहस,सिर्फ Kdnews12 पर