#सुल्तानपुर-#शादीशुदामहिला से #दोस्ती #युवक को पड़ गई #महंगी,घर वालो ने #युवककोबांधकर पीटा,#प्रेममोहब्बत पर #जबरदस्तस्टोरी देखे सिर्फ #के.डीन्यूज़ पर

0 796

- Advertisement -

सुलतानपुर*

एक शादीशुदामहिला का दोस्ती करनी महंगी पड़ गई।वह भी ऐसी वैसे दोस्ती नही उस दोस्ती में जीने मरने की कसमें खाई गई नतीजा उसका बहुत भयानक निकला। खबर सुल्तानपुर जनपद से है जहां शादीशुदा महिला की दोस्ती मुबई में एक पुरूष प्रेमी से हो गई ।बताते चलें कि यह मामला-19 दिसम्बर को थाना करौदीकलां क्षेत्र अन्तर्गत के।अभियुक्त रमाशंकर और मृतक मो0 युनूस पुत्र मो0 फकीर नि0 ग्राम बनगवाखास थाना परशुरामपुर जनपद बस्ती जो मुम्बई मे एक साथ रहकर काम करते थे, जिससे दोनो मे दोस्ती हो गयी थी तथा मो0 युनूस, रमाशंकर के घर आने जाने लगा था। साथी रमाशंकर की पत्नी राजकुमारी से मो0 युनूस प्रेम करने लगा था। दिनांक 19 दिसंबर को मो0 युनूस, रमाशंकर की पत्नी राजकुमारी से ग्राम हिन्दुआबाद थाना करौदीकला जनपद सुलतानपुर मे मिलने आया था । इसकी भनक रमाशंकर के भाई कृपाशंकर यादव, शिवशंकर यादव को लग गयी । दोनो भाई अपने रिश्तेदार विनय कुमार उर्फ धर्मेन्द्र यादव व गांव के विनय यादव के साथ मिलकर मौके पर पेड़ से बांधकर लाठी, डन्डे व लोहे की पाइप से मारमार कर हत्या कर दी गयी । करौदीकला पुलिस ने कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों को आलाकत्ल समेत 24 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर न्यायालय को भेज दिया इस पूरे मामले पर पुलिस अधीक्षक ने मीडिया को जानकारी दी।

- Advertisement -


#सुल्तानपुर-#शादीशुदामहिला से #दोस्ती #युवक को पड़ गई #महंगी,घर वालो ने #युवककोबांधकर पीटा,देखे पूरी #वीडियोरिपोर्ट।

प्रेस-नोट संख्या-413
जनपद-सुलतानपुर दिनांक 20.12.2021

थाना करौदीकला पुलिस द्वारा 24 घण्टे के अन्दर हत्या का सफल अनावरण कर 04 नफर अभियुक्तों को मय आलाकत्ल गिरफ्तार किया
अवगत कराना है कि दिनांक-19.12.2021 को थाना करौदीकलां क्षेत्र अन्तर्गत के हिन्दुआबाद निवासी रमाशंकर व युनुस उम्र लगभग 40 वर्ष निवासी मनगवां जनपद अयौध्या दोनो मुम्बई में साथ में काम करते है । युनुस का प्रेम प्रसंग रमाशंकर की पत्नी से था, रात्रि में युनुस, रमाशंकर की पत्नी से मिलने आया था कि जिसकी जानकारी रमाशंकर के परिजनों को लग गई । रमाशंकर के भाई शिवशंकर व कृपाशंकर ने युनुस के साथ लाठी डंडो से मारपीट की, जिससे युनुस की मृत्यु हो गयी। मृतक की पत्नी श्रीमती वहीदुन्निशा के लिखित तहरीर पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 214/2021 धारा 34/302/120बी भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया था ।
पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे अपराध एवं अपराधियो तथा वांछित अपराधियो के विरूद्ध अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी कादीपुर के कुशल निर्देशन में थाना करौंदीकला की एक पुलिस टीम द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ की गई तथा अभिसूचना तंत्र को सक्रिय किया गया । अभिसूचना संकलन के दौरान विश्वसनीय सूत्रों के माध्यम से सूचना प्राप्त हुआ कि मु0अ0सं0 214/2021 धारा 34/302/120बी/341 भा0द0वि0 मे वांछित अभियुक्तगण को आज दिनांक 20.12.2021 को समय 09.30 बजे इब्राहिमपुर पुल के पास से थाना करौदीकला पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय भेजा गया । विवरण घटना- अभियुक्त रमाशंकर और मृतक मो0 युनूस पुत्र मो0 फकीर नि0 ग्राम बनगवाखास थाना परशुरामपुर जनपद बस्ती जो मुम्बई मे एक साथ रहकर काम करते थे, जिससे दोनो मे दोस्ती हो गयी थी तथा मो0 युनूस, रमाशंकर के घर आने जाने लगा था। साथी रमाशंकर की पत्नी राजकुमारी से मो0 युनूस प्रेम करने लगा था। दिनांक 19.12.2021 को मो0 युनूस, रमाशंकर की पत्नी राजकुमारी से ग्राम हिन्दुआबाद थाना करौदीकला जनपद सुलतानपुर मे मिलने आया था । इसकी भनक रमाशंकर के भाई कृपाशंकर यादव, शिवशंकर यादव को लग गयी । दोनो भाई अपने रिश्तेदार विनय कुमार उर्फ धर्मेन्द्र यादव व गांव के विनय यादव के साथ मिलकर मौके पर पेड़ से बांधकर लाठी, डन्डे व लोहे की पाइप से मारमार कर हत्या कर दी गयी ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण
1.शिवशंकर यादव पुत्र स्व0 राजपति यादव नि0ग्राम हिन्दुआबाद थाना करौदीकला जनपद सुलतानपुर

  1. कृपाशंकर यादव पुत्र स्व0 राजपति यादव नि0 ग्राम हिन्दुआबाद थाना करौदीकला जनपद सुलतानपुर
  2. विनय कुमार उर्फ धर्मेन्द्र यादव पुत्र स्व0 राम आसरे यादव नि0ग्राम शाहपुर हरिवंश थाना लम्भुआ जनपद सुल0
  3. विनय यादव पुत्र दीनानाथ यादव नि0 ग्राम हिन्दुआबाद थाना करौदीकला जनपद सुलतानपुर

आपराधिक इतिहास
मु0अ0सं0 214/2021 धारा 34/302/120बी/341 भा0द0वि0 थाना करौदीकला जनपद सुलतानपुर

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1.थानाध्यक्ष अमरेन्द्र बहादुर सिंह थाना करौंदीकला जनपद सुलतानपुर
2.का0 रवि राय थाना करौंदीकला जनपद सुलतानपुर
3.का0 रजत सचान थाना करौंदीकला जनपद सुलतानपुर
4.का0 महेन्द्र प्रताप सिंह थाना करौंदीकला जनपद सुलतानपुर
5.म0का0 वर्षा थाना करौंदीकला जनपद सुलतानपुर