#सुल्तानपुर-#पुलिसडायरीसे, #जनपद में हुई #कार्यवाही की #देखेरिपोर्ट।

0 201

- Advertisement -

आज दिनांक 31.12.2021 को पुलिस लाइन सभागार सुलतानपुर में पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर डॉ0 विपिन कुमार मिश्र द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के दृष्टिगत जनपद सुलतानपुर के समस्त क्षेत्राधिकारियों के गोष्ठी की गई। गोष्ठी में द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के दृष्टिगत शतप्रतिशत शस्त्र लाइसेंस जमा कराये जाने, निरोधात्मक कार्यवाही व चुनाव को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु संवेदनशील मतदान केंद्रों को चिन्हित कर आवश्यक कार्यवाही किए जाने, पैरामिलेट्ररी फोर्स के रूकने वाले स्थानों का भ्रमण व कर्मियों की पूर्ति कराये जाने की समीक्षा की गई। जनपद में कानून व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए विगत 03 वर्षो में हत्या, बलवा एवं 307, भूमि विवाद से सम्बन्धित अभियोगों तथा टाँप-10, NSA व गैंगेस्टर एक्ट में जब्तीकरण व लंबित विवेचनाओं के निस्तारण, वांछित अभियुक्तों एवं जनपद के समस्त पुरस्कार घोषित, जिलाबदर, एनबीडब्ल्यू के विरूद्ध अभियान चलाकर गिरफ्तारी करने, यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए प्रभावी कार्यवाही करने का निर्देश दिये गए।

मीडिया सेल
जनपद सुलतानपुर
[आज दिनांक-31.12.2021 को जनपद से 02 पुलिसकर्मी सेवानिवृत्त हुए। जनपद में तैनात रहे इन पुलिसकर्मियों के सम्मान में पुलिस लाइन सभागार जनपद-सुलतानपुर में पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर डॉ0 विपिन कुमार मिश्र द्वारा अधिवर्षता आयु पूरी करने के उपरान्त सेवानिवृत्ति होने वाले पुलिसकर्मियों को ससम्मान फूल माला पहनाकर तथा शॉल, प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह भेंटकर भावपूर्ण विदाई दी गयी। द्वारा सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों को सम्बोधित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य एवं उत्तम स्वास्थ्य तथा दीर्घायु की कामना की। समारोह में उपस्थित अन्य अधिकारीगणों द्वारा सेवानिवृत्त होने वाले पुलिसकर्मियों को पुलिस विभाग में अपने सेवाकाल के दौरान किए गये कार्यों की सराहना की गई।

- Advertisement -

सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों के नाम
01.उ0नि0 रन बहादुर सिंह

  1. हे0का0 यश वंत श्रीवास्तव मीडिया सेल
    सुलतानपुर-पुलिस
    [ प्रेस-नोट संख्या- 423
    जनपद-सुलतानपुर
    दिनांक-31.12.2021

पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर डॉ0 विपिन कुमार मिश्र द्वारा अपराध अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में अवैध असलहे/ मादक पदार्थ/वांछित/वारण्टी अभियुक्तो के विरुद्ध की गयी कार्यवाही

थाना धम्मौर
थाना धम्मौर पुलिस टीम द्वारा 1. अंकित पाल पुत्र शिव प्रसाद नि0 ग्राम नेवादा थाना कोतवाली देहात जनपद सुलतानपुर 2. सत्येन्द्र यादव पुत्र राजेश यादव निवासी खडहर मदनपुर थाना पीपरपुर जनपद अमेठी 3. राज पुत्र रामसिंह नि0 जमौऊ पट्टी थाना शेहरामऊ जिला जौनपुर को खाली मैदान मे खण्हरनुमा मकान निकट ग्रामीण बैक धम्मौर के पास से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक अदद तमन्चा .12 बोर व दो अदद जिन्दा कारतूस .12 बोर बरामद कर मु0अ0सं0 363/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम अंकित पाल व मु0अ0सं0 364/2021 धारा 9/25 आर्म्स एक्ट बनाम सत्येन्द्र यादव व मु0अ0सं0 362/21 धारा 401 भादवि बनाम 1. अंकित पाल पुत्र शिव प्रसाद नि0 ग्राम नेवादा थाना कोतवाली देहात जनपद सुलतानपुर 2. सत्येन्द्र यादव पुत्र राजेश यादव निवासी खडहर मदनपुर थाना पीपरपुर जनपद अमेठी 3. राज पुत्र रामसिंह नि0 जमौऊ पट्टी थाना शेहरामऊ जिला जौनपुर पंजीकृत किया गया ।

आपराधिक इतिहास

  1. मु0अ0सं0 386/21 धारा 392/411 भादवि थाना चांदा जनपद सुलतानपुर ।
  2. मु0अ0सं0 501/2021 धारा 379/411 भादवि थाना अमेठी जनपद अमेठी ।
    गिरफ्तारी करने वाली टीम
  3. थानाध्यक्ष सुनील कुमार पाण्डेय
  4. उ0नि0 विकास गौतम
  5. हे0का0 हीरामन साहनी
  6. का0 प्रिन्स कुमार
  7. रि0का0 मयंक शुक्ला

थाना कूरेभार
थाना कूरेभार पुलिस टीम द्वारा 01 नफर वांछित अभियुक्त 1.शौकत अली उर्फ चुलबुल पुत्र स्व0 अमेरिका निवासी ग्राम दहलवा मौ0 धर्मदासपुर थाना कूरेभार जनपद सुलतानपुर से सम्बन्धित मु0अ0सं0 397/21 धारा 8/20 एन0डी0पी0एस0 एक्ट व मु0अ0स0 396/21 धारा 379 भा0द0वि0 में वांछित की गिरफ्तार किया गया ।

बरामदगी– 1 किलो 50 ग्राम अवैध गांजा बरामद

गिरफ्तारी करने वाली टीम

  1. उ0नि0 श्री श्रीराम मिश्र
  2. का0 नीरज यादव

थाना कुड़वार
थाना कुडवार पुलिस टीम द्वारा 01 नफर अभियुक्त संदीप कुमार पुत्र फूलचन्द्र निवासी गंजेहड़ी थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर को मुखबिर की सूचना पर ग्राम गंजेहड़ी से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद किया गया । जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर क्रमशः मु0अ0सं0 524/21 धारा 60(2) EX Act पंजीकृत किया गया है ।

बरामदगीः– 10 ली0 अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण ।

गिरफ्तारी करने वाली टीम:- 1. उ0नि0 श्री चुन्नू लाल
2. का0 वीरेन्द्र कुमार
3. का0 अनुज कुमार

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना को0नगर से 03,थाना अखण्डनगर से 01, थाना धनपतगंज से 01, थाना बल्दीराय से 02, थाना कुडवार से 02, थाना लम्भुआ से 02, थाना गोसाइगंज से 01, थाना जयसिंहपुर से 01, थाना कादीपुर से 12 कुल 25 व्यक्तियों का शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया