#सुल्तानपुर-#पुरानीपेंशनबहाली सहित नौ सूत्रीय #मांगों के समर्थन में #शिक्षकों ने किया #धरनाप्रदर्शन
पुरानी पेंशन बहाली सहित नौ सूत्रीय मांगों के समर्थन में शिक्षकों ने किया धरना प्रदर्शन
जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
तिकोनिया पार्क में की सभा
सुल्तानपुर । उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ सुल्तानपुर शिक्षक संघ ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार तिकोनिया पार्क सुल्तानपुर में शिक्षकों ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन एवं ज्ञापन का कार्यक्रम जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद पाण्डेय की अध्यक्षता में किया गया उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ नई दिल्ली के आवाह्न एवं उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर सैकड़ों शिक्षकों की उपस्थिति में माननीय मुख्यमंत्री महोदय उत्तर प्रदेश को सम्बोधित ज्ञापन उपस्थित शिक्षकों एवं जिलाधिकारी के समक्ष पढ़कर सुनाया गया जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि जो ज्ञापन आज प्राप्त हुआ है उचित माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश सरकार को भेज दिया जाएगा। माननीय मुख्यमंत्री जी को प्रेषित ज्ञापन में पुरानी पेंशन बहाली , बेसिक विद्यालयों में कार्यरत संविदाकर्मियों को स्थाईकरण, राष्ट्रीय शिक्षा नीति में शिक्षक विरोधी प्रावधानों को समाप्त करना , 17140-18150 वेतन विसंगति को दूर करने, राज्य कर्मचारियों को प्राप्त होने वाले लाभों को सभी शिक्षकों को भी प्राप्त हो , मृतक आश्रित कोटे के अन्तर्गत योग्यता अनुसार नियुक्ति, विद्यालयों में चौकीदार कम सफाई कर्मचारी की नियुक्ति, राज्य कर्मचारियों की भांति शिक्षकों को भी कैशलेश चिकित्सा सुविधा, शिक्षकों को भी ग्रेजुटी की सुविधा प्रदान किया जाए उनकी सामूहिक बीमा राशि दस लाख किया जाए, पदोन्नति प्रक्रिया बहाल की जाए आदि सहित मांग पत्र का ज्ञापन सौंपा गया। इस मौके पर मंत्री दिनेश उपाध्याय विजेंद्र त्रिपाठी मालती सिंह राम आशीष मौर्या रमेश तिवारी के के सिंह विनय प्रजापति मुकेश सिंह शमीम अहमद राजेंद्र सिंह वैभव भटनागर राजीव मिश्रा सहित सैकड़ों शिक्षक मौजूद रहे।
#सुल्तानपुर-#गृहमंत्रीअमितशाह की #रैलीऐतिहासिक होगी, 50 हजार से अधिक लोगों को जुटाने का लक्ष्य।