#सुल्तानपुर-#डीएम व #एसपी द्वारा #अतिसंवेदनशील #मतदानकेन्द्र का #निरीक्षण कर लिया गया #जायजा।

0 217

- Advertisement -

डीएम व एसपी द्वारा वल्नरेबल व अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्र का निरीक्षण कर लिया गया जायजा।

सुलतानपुर 15 दिसम्बर/ जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व पुलिस अधीक्षक डॉ0 विपिन कुमार मिश्र द्वारा संयुक्त रूप से विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत वल्नरेबल व अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्र पूर्व माध्यमिक विद्यालय मीरपुर, प्रतापपुर विकास खण्ड अखण्डनगर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सभी मतदान केन्द्रों पर मूलभूत आवश्यकताओं (पेयजल, रैम्प, शौंचालय, प्रकाश व्यवस्था, फर्नीचर आदि) का जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी द्वारा निर्धारित मानक के अनुरूप अब तक की गयी तैयारियों का जायजा लिया।
   उन्होंने पोलिंग बूथ का औचक निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश सम्बन्धित को दिये। उन्होंने निरीक्षण के दौरान ग्रामवासियों से निर्भीक एवं निडर होकर शतप्रतिशत मतदान करने की अपील की और कहा की मतदान करना आप सब का संवैधानिक अधिकार है। किसी के बहकाने, फुसलाने में न आयें, देश के लोकतंत्र को मजबूत करने के लिये स्वयं मतदान केन्द्र जाकर मतदान करें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने अपने निरीक्षण के दौरान पोलिंग बूथों पर पेयजल, स्वच्छता, शौंचालय, विकलांग वोटरों के लिये रैम्प तथा शौंचालय आदि के बारे में सम्बन्धित से पूंछ तॉछ की तथा निर्देशित करते हुए कहा कि सभी तैयारियाँ ससमय पूर्ण कर  ली जायें।  

पुलिस अधीक्षक डॉ0 विपिन कुमार मिश्र ने कहा कि निर्भीक होकर आप सब लोग मतदान करें, मतदान करना आप सब का संवैधानिक अधिकार एवं दायित्व है। पुलिस प्रशासन आपके साथ है।

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पयागीपुर द्वारा कैम्पस चयन प्रक्रिया 18 दिसम्बर को।

- Advertisement -

   सुलतानपुर 15 दिसम्बर/ प्रधानाचार्य, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सुलतानपुर अरूण कुमार ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड लोकेशन-उत्तर प्रदेश द्वारा 18 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पयागीपुर, सुलतानपुर (उ0प्र0) में व्यवसाय (ट्रेड) फिटर, टर्नर, मशीनिष्ट, इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक एवं इन्स्ट्रूमेन्ट मैकेनिक से उत्तीर्ण, आयु-20 से 30 आयु वर्ष के महिला अभ्यर्थियों के लिये (स्थाई जॉब हेतु) एक कैम्पस चयन प्रक्रिया का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें कम्पनी द्वारा प्रशिक्षार्थियों को रूपये 10000/- से 15000/- प्रतिमाह दिया जायेगा। 
     इच्छुक अभ्यर्थी इस अवसर का लाभ उठायें। अधिक जानकारी हेतु से0नि0 मण्ड प्रभारी (प्लेसमेन्ट/शिशिक्षु) एच0एन0 शुक्ला, मो0नं0-9451535454 से सम्पर्क कर सकते हैं। 

उन्होंने बताया कि समस्त अभ्यर्थी संस्थान परिसर में कोविड-19 के अन्तर्गत निहित दिशा निर्देशों का पालन करते हुए मास्क एवं सेनेटाइजर का प्रयोग अवश्य करें एवं साथ ही सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन भी करें। किसी भी अभ्यर्थी को मास्क के बिना साक्षात्कार में सम्मिलित नही किया जायेगा।

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।