#सुल्तानपुर-खुले में शौच जाने को #मजबूरछात्रायें, देख कर #शिक्षक भी हो गए मजबूर, देखे #पूरीखबर की #वीडियोरिपोर्ट।

0 738

- Advertisement -

सुल्तानपुर-खुले में शौच जाने को #मजबूरछात्रायें, देख कर #शिक्षक भी हो गए मजबूर, देखे #पूरीखबर की #वीडियोरिपोर्ट।

सुल्तानपुर-जनपद का इकलौता विद्यालय, जहां नही है कोई शौचालय।

- Advertisement -

लगभग40 वर्ष पूर्व बना शौचालय हुआ है ध्वस्त, खुले में जाने को मजबूर है छात्र छात्राएं।

हजारों की संख्या में विद्यालय में पठन पाठन के लिए पहुँचते हैं लड़के लड़कियाँ।

एक तरफ खुले में शौच से मुक्त बनाने के लिए केंद्र सरकार में बैठी मोदी सरकार हर मुमकिन कदम उठा रही है.तो वही दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने कुछ साल पहले ही प्रदेश को ओडीएफ घोषित कर चुके हैं।पहले हम आप को ओडीएफ का मतलब समझाते हैं।कि यह किस बला का नाम है। ODF को ओपन डेफिकेसन फ्री,इसका मतलब है खुले से शौच मुक्त होना जिसकी शुरुआत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत दो अक्टूबर 2014 को राजघाट से की थी।लेकिन जनाब यहाँ विडंबना तो देखिए कि इस इण्टर कॉलेज में हजारों की संख्या में लड़के लड़कियों पढ़ते हैं।लेकिन आज तक कोई भी शौचालय नही बनाया गया,ऐसा भी नही कि यहाँ के प्रिंसिपल ने इस बात की आवाज नही उठाई लेकिन साहब इनकी सुनता कौन है। जिलाधिकारी से लेकर संबंधित अधिकारियों को इसकी जानकारी दी लेकिन किसी के कान पर आज तक जूं भी नही रेगी। यह तस्वीर जो आप के सामने चल रही है वह सुल्तानपुर जनपद के विकास क्षेत्र के कूरेभार के अंतर्गत कस्बे में खुले जनता इण्टर कालेज का है जहां लगभग 35 साल के पहले बने शौचालय के खराब हो जाने के बाद आज कॉलेज में कोई भी शौचालय नही है।यह जनपद का इकलौता ऐसा कॉलेज होगा जहां हजारों की संख्या में पढ़ रहे छात्र और छात्राओ को खुले में शौच से मुक्ति नही मिली है।आइये हम कॉलेज के छात्र छात्राओं से मिलवाते हैं जो इस समस्या से रोज लड़ रही है और खुल कर बोल भी नही पा रही है।


#सुल्तानपुरजनपद का #इकलौताविद्यालय, जहां कई दशको से #नहीहैकोईशौचालय,#पढ़ती है #हजारोंलड़कियां,देखे #पोलखोलतीरिपोर्ट।

शौच से मुक्त बनाने के लिए केंद्र सरकार हर मुमकिन कदम उठा रही है. हर गांव और कस्बे में शौचालय बनवा रही है. अब तक देश भर में कई गांव में शौचालय बनाए है,लेकिन यह कॉलेज अछूता ही रह गया।यहां के प्रिंसिपल राकेश मणि पांडेय ने बताया कि ब्लाक के अंतर्गत आने वाले लगभग सभी कार्य जैसे पंचायतचुनाव और विधानसभा चुनाव में कंट्रोलरूम बनाया जाता है और आई हुई फोर्स यहां कई हफ्ते रहती हैं।यह तो रहा चुनाव की बात अब सबसे बड़ी बात तो यह है कि हर बार दसवीं कक्षा और बारहवीं कक्षा के एग्जाम के साथ कई प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी यह कालेज सेंटर बनाया जाता है ।सबसे बड़ी विडंबना तो यह है कि इन सब परीक्षाओं के लिए यह कॉलेज उस वक्त मानकों की कसौटी पर कैसे खरा उतरता है यह एक बड़ा सवाल है।
आइये हम मिलवाते हैं यहां के प्रिंसिपल राकेश मणि पांडेय से जो इस पूरे मामले पर जानकारी दे रहे हैं।

इस खबर को भी पढे।

#सुल्तानपुर-#शादीशुदामहिला से #दोस्ती #युवक को पड़ गई #महंगी,घर वालो ने #युवककोबांधकर पीटा,#प्रेममोहब्बत पर #जबरदस्तस्टोरी देखे सिर्फ #के.डीन्यूज़ पर

#अपडेट खबरों के लिए kdnews12 यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब।


#सुल्तानपुर-#शादीशुदामहिला से #दोस्ती #युवक को पड़ गई #महंगी,घर वालो ने #युवककोबांधकर पीटा,देखे पूरी #वीडियोरिपोर्ट।