#सुल्तानपुर-#कालाबाजारी के लिए जा रहा #सरकारीखाद्यान्न को #ग्रामीणों ने #पकड़ा?।

0 296

- Advertisement -

ग्रामीणों ने पकड़ा कालाबाजारी के लिए जा रहा सरकारी खाद्यान्न

सुल्तानपुर-बल्दीराय थाना के रैंना जगदीशपुर के कोटे से कालाबाजारी कर ले जाया जा रहा सरकारी खाद्यान्न ग्रामीणों ने कोटेदार से लोहा लेते हुए पकड़ लिया। ग्रामीणों ने पुलिस और एसडीएम को फोन कर इस बात की जानकारी दी कि गरीबों का गेहूं बेचने के लिए दूसरी जगह ले जाया जा रहा है। ग्रामीणों की सूचना पर वलीपुर चौकी इंचार्ज राकेश कुमार ओझा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुँचकर जांच पड़ताल शुरू की। परंतु मामले की सूचना मिलने के बावजूद प्रशासन का कोई अधिकारी मौके पर नही पहुँचा।

- Advertisement -

#सुल्तानपुर-#अपमानजनकपोस्ट व #टिप्पणी से जुड़े #मामले में #इंटरनेशनलशूटरवर्तिकासिंह की #गिरफ्तारी पर कोर्ट ने लगाई रोक।