#सुल्तानपुर-#एसपीऑफिस में #युवाकांग्रेसकार्यकर्ता द्वारा 27 को किया जाएगा #गांधीगीरी।

0 112

- Advertisement -

युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता 27 को करेंगे एस पी ऑफिस पर गांधी गीरी

सुलतानपुर:–फेसबुक पर नगरपालिका परिषद की चेयरमैन बबिता जायसवाल के पति व भाजपा नेता अजय जायसवाल द्वारा सोशलमीडिया के प्लेटफॉर्म फेसबुक पर राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी पर की गई अभद्र टिप्पणी के विरोध में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता 27 दिसंबर को पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने गाँधीगीरी करेंगे यह जानकारी देते हुए युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष वरुण मिश्र ने बताया कि तहरीर दिए हुए 1 हफ्ते बीत गए लेकिन प्रशासन का रवैया बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है भारतीय जनता पार्टी के नेता राष्ट्रपिता से भी ऊपर हो गए हैं संभवतः इसीलिए उनपर मुकदमा लिखने से प्रशासन पीछे हट रहा है इसके विरोध में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता 27 दिसंबर को पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने गांधीगीरी कर अपना विरोध प्रदर्शन दर्ज कराएंगे।

- Advertisement -

#सुल्तानपुर-#आशाबहुओं का #धरनाप्रदर्शन 11वें दिन भी रहा जारी।