#सुल्तानपुर- #100मीटररेस में दीपा, अनन्या ने #बिखेराजलवा और #सबसेतेजदौड़े संजय यादव।

0 241

- Advertisement -

100 मीटर रेस में सबसे तेज दौड़े संजय यादव और दीपा, अनन्या ने बिखेर जलवा

सुल्तानपुर : केंद्रीय विद्यालय स्थापना दिवस कार्यक्रम में बालक वर्ग में संजय यादव और बालिका वर्ग में दीपा यादव ने बाजी मारी है। कक्षा चार की सुल्तानपुर की बेटी और छात्रा अनन्या के प्रदर्शन को देख अभिभावक तालियां बजा ने से खुद को नहीं रोक सके।

- Advertisement -

शहर के अमहट स्थित केंद्रीय विद्यालय में बुधवार को केंद्रीय विद्यालय स्थापना दिवस का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के तौर पर आए जिला विद्यालय निरीक्षक वीपी सिंह और विशिष्ट अतिथि के तौर पर जिला समायोजन अधिकारी संदीप की मौजूदगी में कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इस दौरान 100 मीटर लंबी दौड़ में बालक और बालिकाओं ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। जहां बालक वर्ग में संजय यादव अव्वल रहे । वही बालिका वर्ग में दीपा यादव ने प्रथम और कक्षा 11 की छात्रा प्रगति मिश्रा दूसरे स्थान पर रहीं। इस दौरान सुल्तानपुर की प्रतिभाशाली बेटी और कक्षा चार की छात्रा अनन्या ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस दौरान बालक वर्ग में हर्षवर्धन और बालिका वर्ग में आयुषी तिवारी को स्कूल कैप्टन नियुक्त किया गया। प्राचार्य केपी यादव ने संबोधन के दौरान कहा कि छात्र छात्राओं को अर्जुन की तरह अपने लक्ष्य पर निगाह रखना चाहिए। सदाचार, संस्कृति, संस्कार, निरंतरता और मेहनत के बल पर किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। उन्होंने केंद्रीय विद्यालय के बच्चों की तरफ से ऊंचे मुकाम हासिल करने वाली प्रतिभाओं के बारे में भी विद्यार्थियों को भी अवगत कराया। कई छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस मौके पर आरके जायसवाल , कौशलेंद्र त्रिपाठी, जय गोविंद शुक्ला, निशा वर्मा, गीता रानी और सीएमएस विद्यालय की प्राचार्य जेबा तबस्सुम समेत बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

#सुल्तानपुर-#विधानसभा188 से #बसपाप्रत्याशी बनाये गये डा० डी एस मिश्रा।